Responsive Ad Slot

Latest

latest

केंद्र सरकार के पुरातत्व विभाग द्वारा खजुराहो के अति प्राचीन हिन्दू एवं जैन मंदिरों का अधिग्रहण करने के विरोध में 20 को जैन समाज की रैली

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जैन समाज की आक्रोश रैली 20 सिंतबर 2023, को बुधवार दोपहर 3 बजे श्री पार्श्वनाथ दि. छत्री जैन मंदिर शिवपुरी से निकाली जाएगी। जिसमें केंद्र सरकार के पुरातत्व विभाग द्वारा खजुराहो के अति प्राचीन हिन्दू एवं जैन मंदिरों का अधिग्रहण करने के विरोध में ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। सकल जैन समाज, सकल जैन समाज महापंचायत समिति शिवपुरी एवं समस्त जैन समाज महिला-पुरुष एवं युवा संगठन ने सभी महिला पुरूष एवं युवाओं को सूचित करते हुये रैली में शामिल होने की अपील की हैं। उन्होंने कहा की अत्यंत दुख है कि आपकी अपनी केंद्र सरकार द्वारा गिरनार जी पर कब्जा करने के बाद श्री सम्मेद शिखर जी एवं श्री गोम्मटगिरी जी पर अतिक्रमण के प्रयास तो चल ही रहे थे इससे भी मोदी जी का मन नहीं भरा तो अब खजुराहो के विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक हजारों वर्ष प्राचीन हिन्दू एवं जैन मंदिरों को भी अधिगृहीत करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है एवं जैन धर्म का इतिहास मिटाने के लिए दिल्ली में अभी विश्व के प्रमुख 20 देशों की G20 समिट हुई थी उसमें भी मोदी जी ने जो फोल्डर वितरित कराया था उसमें जैन धर्म को ईसा से मात्र 650 वर्ष पूर्व प्राचीन बताया गया है। इससे आप खुद ही समझ सकते है कि केंद्र सरकार जैन धर्म को खत्म करने पर उतारू हो चुकी है।
आगरा में विराजमान परम पूज्य निर्यापक मुनि श्री 108 सुधासागर जी महाराज एवं वन्डा में विराजमान परम पूज्य निर्यापक मुनि श्री 108 अभय सागर जी महाराज के निर्देशानुसार खजुराहो के जैन मन्दिर अधिग्रहण का हम सभी को पुरजोर विरोध करना है जिसके लिए सकल जैन समाज एवं समस्त महिला पुरूष युवा जैन संगठनों के द्वारा बुधवार 20 तारीख को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा ।
जिसमें महिला पुरूष एवं युवाओं सभी की उपस्थिति अति आवश्यक है कृपया इस सूचना पर विशेष ध्यान दें और सभी जैन धर्म प्रेमियों को इसकी सूचना देकर दोपहर 3 बजे तक श्री छत्री मन्दिर जी शिवपुरी पर उपस्थिति होकर जैन धर्म को बचाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर जीवन सफल बनाएं। प्रदर्शन रैली के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुँचिकर ज्ञापन देंगे। अतः समय पर उपस्थिति होने का ध्यान रखें।













  

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129