शिवपुरी। जिला स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता में चयनित 23 छात्र-छात्राओं का कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सम्मान किया।
सत्र 2022-23 में जिला स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता में सभी 79 जनशिक्षा केंद्रों से प्राथमिक स्तर (कक्षा 2 से 5) में 535 एवं माध्यमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) में 1505 कुल 2040 विद्यार्थीयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें से प्राथमिक स्तर में 08 छात्र-छात्राओं एवं माध्यमिक स्तर में 15 छात्र-छात्राओं कुल 23 छात्र- छात्राओं ने जिले की प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया। इन चयनित सभी 23 प्रतिभागियों को आज दिनांक 25/09/2023 कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से प्राप्त प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी से श्री विवेक श्रीवास्तव (जिला परियोजना समन्वयक), श्री मुकेश कुमार पाठक एपीसी (अकादमिक), श्री जुगराज सिंह प्रजापति जिला प्रोग्रामर, श्री उमेश करारे एपीसी (मोबीलाईजेशन), श्री संतोष कुमार गर्ग एपीसी (जेण्डर), श्री हरीश शर्मा एपीसी (आईईडी), श्री दिलीप गोस्वामी, श्री नरेन्द्र धाकड़, श्री शोभित जैन एवं समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में बीआरसीसी करैरा श्री विनोद तिवारी एवं बीआरसीसी कोलारस श्री हरीशरण शर्मा, योग शिक्षक श्री जे.पी. शर्मा, श्री तारिक शिद्धकी एवं सभी बच्चों के साथ उनके शिक्षक / पालक भी उपस्थित हुए एवं सभी की गरिमामय उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें