सेवा ,संस्कृति और सत्कार की भावना से सदैव कार्य कर अग्रणी रहने वाली सामाजिक संस्था मानव वेलफेयर सोसायटी प्रति दिन सेवा और सत्कार के कार्य करती रहती है। इसी तारतम्य में आज मानव वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्यों ने उर्जावान, आत्मविश्वास से भरी हुई एक ऐसी युवती कुमारी आशा मालवीय को सम्मानित किया जो अकेले ही महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के संदेश को लेकर पुरे देश में सायकिल से 25000 किलोमीटर की यात्रा कर अल्प प्रवास पर शिवपुरी पधारीं थी। कुमारी आशा मालवीय सायकिल से अपनी भारत यात्रा के दौरान 23 महामहिम राज्यपाल, 20 मुख्यमंत्रियों एवं लगभग 5 लाख बच्चों से मिलकर अपना संदेश दे चुकी है और आगे भी उनकी यात्रा सतत् जारी है। मानव वेलफेयर सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेश ठाकुर, श्री संतोष शिवहरे, संयोजक श्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष श्री राजीव भाटिया श्री बी पी पटेरिया ने माला एवं शाल श्रीफल भेंट कर कुमारी आशा मालवीय को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री तानु राजोरिया, श्री सौरभ गौड़ श्री योगेन्द्र तोमर ( डब्बू) , श्री नीलेश सिकरवार, श्री रमेश बंजारा भदरोनी, श्री राजेन्द्र राठौड़, श्री अंकुर सहगल, श्री नवनीत माहेश्वरी,श्री अजय शर्मा पत्रकार एवं श्री ललित सैन इत्यादि अनेक सदस्य उपस्थित रहे। संस्था के संयोजक श्री मुकेश जैन ने अपने स्वागत भाषण में कुमारी आशा मालवीय को नयी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया और कहा कि ऐसी युवा प्रतिभा का सम्मान करके हमारी मानव वेलफेयर सोसायटी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें