Responsive Ad Slot

Latest

latest

ट्रेन से शिवपुरी लाकर मुरैना की 2 नाबालिग छात्राओं से गैंगरेप, घर से भागकर आई थीं

बुधवार, 13 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
ट्रेन में की दोस्ती, शिवपुरी उतारकर बंद कमरे में किया गैंगरेप
शिवपुरी। घर से नाराज होकर या फिर बहकावे में आकर भागने वाली नाबालिग या बालिग किशोरियों के साथ अक्सर कुछ न कुछ गलत होने की खबरें सामने आती रहती हैं उन घटनाओं से सीख लेनी चाहिए और परिवारजनों पर भरोसा रखकर किसी अनजान के साथ जाने से बचना चाहिए। खैर 
इसी तरह के धोखे की एक खबर फिर सामने आई हैं।  
मुरैना शहर से भागी दो नाबालिग कक्षा 8 की छात्राओं से गैंगरेप का मामला सामने आया है  जिसमें 5 दोस्तों ने मिलकर बारी बारी से इन छात्राओं के साथ गैंगरेप किया।
घटना 6 और 7 सितंबर की बताई जा रही है जब मुरैना शहर के एक प्राइवेट और एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं घर से बिना बताएं ट्रेन में बैठकर मुरैना से इंदौर जाने वाली ट्रेन में बैठ गई। ट्रेन में ग्वालियर से शिवपुरी आते समय इन लड़कियों की दोस्ती दो युवकों से हो गई इन दोनों ने इन छात्राओं को विश्वास में लेकर शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर उतार लिया जहां पर इन दोनों युवकों के 3 और दोस्त इन्हे स्टेशन पर मिल गए और इन दोनों छात्राओं को बहला फुसलाकर कोलारस ले गए। जहां इन्होंने एक कमरे में बंद करके बारी बारी से रेप किया।
दो दिन तक इन लड़कियों को अपने पास रखने के बाद ये लड़के इन्हे शिवपुरी रेलवे स्टेशन तक छोड़ने आए तो दो युवक इन्हे मुरैना भी छोड़ने गए जहां ट्रेन से उतरते वक्त लड़की के पिता ने इन्हे दबोच लिया और पुलिस को जानकारी दी। गैंगरेप के पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इनके नाम विकास धाकड़, अभिषेक धाकड़, सोनू धाकड़, अमित धाकड़ और अंकित धाकड़ बताए गए हैं, ये सभी शिवपुरी के तेंदुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने गैंगरेप और पोस्को एक्ट की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129