Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अच्छी खबर: नए हुजरात मार्केट सहित 3 विशेष विकास कार्यों की केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की शुरुआत

शनिवार, 2 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। नए हुजरात मार्केट सहित 3 विशेष विकास कार्यों की केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुरुआत की, साथ ही LED प्रस्तुति के माध्यम से जनता को क्षेत्र में हुए कायाकल्प के बारे में बताया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर प्रवास पर थे। जहां उन्होंने विमानन क्षेत्र के बड़े कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय एरोस्पेस कार्यक्रम बी 20 में भाग लिया उसके बाद ग्वालियर में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया । 
ग्वालियर फ़ोर्ट की दीवार व अन्य इमारतों के निर्माण , एमएलबी कालेज की दीवार जीर्णोद्धार , हुजरात मार्केट और मंडी के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी । केंद्रीय मंत्री ने हुजरात मंडी में लोगों के बीच जाकर, मंडी  पहले की स्थिति और आज की विकसित रूप  के चित्र लोगों को टीवी स्क्रीन पर दिखाए व जनता को सम्बोधित किया।
उन्होंने बाज़ार के बीच खड़े होकर स्क्रीन दिखाते हुए बताया कैसे किस प्रकार पूर्व में जगह की कमी और गन्दगी की वजह से हुजरात मंडी का हाल बुरा था - व्यापारियों को तो छोड़िये राहगीरों को भी परेशानी होती थी और रेडी पटरी वाले दुकानदारों को धूल मिट्टी व अव्यवस्थित तरीक़े से दुकान लगाने में परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कैसे गोरखी मैदान धूल का मैदान था आज बड़ी इमारत बन गयी है। केंद्रीय मंत्री ने अपनी प्रस्तुति के दौरान पुराने हुजरात मार्केट की तस्वीरों को दिखाते हुए यह बताय की पहले यहाँ पर बहुत गन्दगी होती थी, खरीदारों को लम्बी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था - पर अब यह सब बदल दिया गया है। नए हुजरात मार्केट में सफाई के साथ साथ सुविधा भी। अब यहाँ रेड़ी पटरी में दुकान नहीं लगानी पड़ेगी , धूल मिट्टी से छुटकारा मिल गया है । ट्रांसफ़ार्मर लगाया गया है और सीसीटीवी कैमरा लगाकर यहाँ की सुरक्षा को पुख़्ता किया गया है । अंत में केंद्रीय मंत्री ने स्क्रीन पर दिखाते हुए कहा , ये है पुराना हुजरात मंडी और ये है नया और ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की प्रदेश में चल रहे डबल इंजन सरकार के कारण हुआ है ।
 रु 8.67 करोड़ (ग्वालियर स्मार्ट सिटी के तहत) हुजरात मंडी का पुनर्विकास कर इसे हुजरात मार्केट बनाया गया है। पहले जिस हुजरात मंडी में पार्किंग व अन्य सुविधाओं का अभाव था, वहां एक सर्वसुविधा युक्त एक तीन मंजिला इमारत बनाई गयी है। इस ईमारत में स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्था के प्रावधान लगाए गए है, 100 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा दी गयी है, और फुटकर व्यापारियों के लिए  62 चबूतरे व उनमे सामान रखने के लिये अलग से व्यवस्था रखी गयी है। 
आपको जानकारी दे डिजिटल म्यूजियम का निर्माण , कलेक्ट्रेट का पुनर्विकास , बाड़ा का सौंदर्यीकरण , सिंधिया परिवार द्वारा स्थापित महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय की इमारत का जीर्णोद्धार एवं ग्वालियर की शान व मुकुट ग्वालियर क़िले की रौशनिकरण जैसे विकास कार्यों की शुरुआत में भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अहम भूमिका निभा रहे हैं। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129