
धमाका ग्रेट: इनरव्हील क्लब ऑफ शिवपुरी को चेयरमैन ऑफ डिस्ट्रिक्ट 305 निशा खांडपुर जी ने दिया मित्रता और सयुंक्त सेवा का संदेश
शिवपुरी। इनरव्हील क्लब ऑफ शिवपुरी डिस्ट्रिक 305 की डिस्ट्रिक चेयरमैन श्रीमती निशा खांडपुर जी और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री श्रीमती बिंदु गुप्ता जी की IWC Shivpuri की अधिकारिक यात्रा 9 सितंबर को संपन्न हुई। आपने एग्जीक्यूटिव मीटिंग में सभी पदाधिकारियों के कार्यों का अवलोकन किया। क्लब के सभी कार्य डिजिटल थे इसकी उन्होंने सराहना की। आपने बाल गृह के बच्चों की पढ़ाई और अन्य गतिविधियों का जायज़ा लिया। बच्चों का विकास देखकर आप बहुत खुश हुईं। रात्रि में नक्षत्र गार्डन में जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में सभी मेंबर्स को श्रीमान, श्रीमती के साथ आमंत्रित किया गया था। हमारे इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब भोपाल district 304 की सदस्या आनंदिता गांधी जी भी सम्मिलित थी।सभी महिला मेहमानों और क्लब सदस्यों को a zero waste lifestyle अपनाने के लिए बैजेस लगाए गए मेडिसिनल प्लांट आंवले के बीज छोटी छोटी पोटली में दिए गए ताकि सभी पौधा लगा कर पर्यावरण को स्वस्थ करें। क्लब अध्यक्ष अनिता अग्रवाल जी ने स्वागत भाषण के द्वारा शब्दों से स्वागत किया। प्रेसिडेंट अनीता अग्रवाल जी, सेक्रेटरी वर्षा जैन जी वाइस प्रेसिडेंट नीतू गोयल जी IPP सुधा गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष कुसुम गुप्ता जी ISO संध्या गोयल जी CC रेणु सांखला जी ,चार्टर प्रेसिडेंट सीमा अरोरा जी और सभी पास्ट presidents ने माला और गुलदस्तों के द्वारा स्वागत किया। क्लब सचिव वर्षा जैन जी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से क्लब द्वारा किए गए प्रोजेक्ट्स की प्रस्तुति दी। District secretary Bindu Gupta ji ने डिस्ट्रिक 305 के सभी क्लबों के दो दो प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी जिससे हमें नए नए प्रोजेक्ट्स के बारे में पता चला। हमारे a zero waste lifestyle में no वेस्टेज ,single used plastic बहिष्कार Literacy Mission (जिसके अंतर्गत illiterate बच्चों को साक्षर कर रहें हैं वो भी बालू रेत के माध्यम से) e learning classes , वर्चुअल क्लासेस Each One Teach One से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।बालिकाओं को दी जा रही कंप्यूटर ट्रेनिंग क्लास आदि। District chairman Nisha ji ने इंटरनेशनल एवम एसोसिएशन द्वारा दिए गए गोल्स को समझाया। किस तरह हम प्रॉजेक्ट करे विशेष कर नेशनल प्रोजेक्ट्स में जरूर हिस्सा ले। स्थानीय स्तर पर भी यदि दूसरे सिस्टर इनरव्हील क्लब हों तो ज्वाइंट प्रोजेक्ट्स एवम गेट टुगेदर जरूर करें।आपने क्लब मैसेज गिविंग बैजेस और बीज पोटली की भी तारीफ़ की। बाल सुधारगृह के बच्चो ने कृष्ण सुदामा नाटक का मंचन किया। जिसकी सभी के द्वारा तारीफ की गई। हमारी डिस्ट्रिक चेयरमैन निशा खांडपुर जी ने बच्चों के लिए एक अच्छे रेस्टोरेंट में सब Inner Wheel सदस्यों को अपने साथ ले जा कर पार्टी करने की प्रेरणा दी साथ में 2100rs अपनी तरफ स्पॉन्सर भी किए। क्लब की तरफ से 16 ट्रेक सूट्स इनर व्हील लोगो लगे हुए और प्रैक्टिस नोट बुक्स ,स्टोरी बुक्स आदि किताबें बच्चों को चेयर मैन जी द्वारा दिलवाई गई।क्लब ने दो महिलाओं का एक dr. उमा जैन जी जो हमारे क्लब की सदस्या भी है चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए और मनीषा जी कृपलानी जो की नशे के आदि बच्चों को नशा मुक्त कर रही हैं सम्मानित किया। क्लब प्रेसिडेंट द्वारा single used polythene reuse कर बने गए मेट्स और स्मॉल पाउच्स को स्मृति चिन्ह के रूप में दोनो अतिथियों को दिया गया। निशा जी बताया कि हमने प्लेज ली हम कोई उपहार नहीं लेंगे। और सबको प्रेरित भी किया ऐसा करने के लिए। इस कार्य क्रम की सबसे बड़ी खूबसूरती थी क्लब मेंबर्स ने बाल गृह और वहां के स्टाफ के साथ खाना । सब बहुत खुश थे कह रहे थे इतना सम्मान उन्हें पहली बार मिला है। अंत में IWC Shivpuri की प्रथम E बुलेटिन अपना नूर का विमोचन किया। वोट of thanks उपाध्यक्ष नीतू गोयल जी ने किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें