Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: महिला आरक्षण बिल लोकसभा में दो-तिहाई बहुमत से हुआ पास, समर्थन में 454 और विरोध में पड़े 2 वोट, खेल मंत्री सिंधिया ने किया ट्वीट

बुधवार, 20 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
दिल्ली। महिला आरक्षण बिल लोकसभा में दो-तिहाई बहुमत से पास हो गया हैं, इसके समर्थन में 454 और विरोध में पड़े 2 वोट पड़े। महिला आरक्षण बिल के मुताबिक, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% रिजर्वेशन लागू किया जाएगा. लोकसभा की 543 सीटों में से 181 महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. ये रिजर्वेशन 15 साल तक रहेगा।
खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट किया। लिखा की महिला आरक्षण बिल से @BJP4India का नाता बहुत पुराना है – तब से जब हम विपक्ष में थे। स्मृतियों के झरोखों से वे पुराने दिन याद आ गए जब मैं एक सांसद के रूप में इस बिल पर चर्चा में भाग लेने संसद भवन पहुंची थी। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रयासों से “नारी शक्ति वंदन” विधेयक एक हकीकत के रूप में सामने है।
@यशोधरा राजे सिंधिया
लंबी चर्चा के बाद हुआ पास
महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) बुधवार को लंबी चर्चा के बाद तो-तिहाई बहुमत से लोकसभा (Women's Reservation Bill Pass in Loksabha) से पास हो गया. बिल (Women's Reservation Bill)के समर्थन में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Loksabha Speaker Om Birla) ने पर्ची से वोटिंग कराई। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी और औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने महिला आरक्षण बिल के विरोध में वोट किया। गुरुवार को इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। वहां से पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साइन के लिए भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा। महिला आरक्षण बिल नई संसद के लोकसभा में पास हुआ पहला बिल भी है।
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129