शिवपुरी। मध्यप्रदेश में 18 सालों से भाजपा की शिवराज सरकार द्वारा रोजाना नित्य नये घोटाले किये गये और 50% कमीशनबाजी तथा आमजन पर अत्याचार के विरोध में कांग्रेस 19 सितम्बर गणेश चतुर्थी से पूरे प्रदेश में 'जन आक्रोश यात्रा' निकालने जा रही है मीडिया को जानकारी देते हुये जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिब विजय चौकसे ने बताया कि ग्वालियर चंबल संभाग में 19 सितम्बर को श्योपुर से इस 'जन आक्रोश यात्रा' का शुभारम्भ यात्रा प्रभारी बिधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह,राष्ट्रीय सचिब शिव भाटिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिबास रावत,प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह,चाचौड़ा बिधायक लक्ष्मण सिंह द्वारा गणेश पूजन से किया जायेगा शिवपुरी में यह यात्रा 28 सितम्बर को आयेगी जिला संगठन प्रभारी डॉ रश्मि पवार जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान एवं संगठन मंत्री राजकुमार बंसल ने बताया कि 15 ता. को भोपाल प्रदेश प्रभारी सुरजेबाला जी ने मीटिंग में इस यात्रा की बृहद तैयारियों के निर्देश उन्हें दिये हैं इस यात्रा में राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेतागण शामिल होते रहेंगे और रास्ते में आने बाले सभी धार्मिक स्थलों पर यात्रा में शामिल लोग आशीर्वाद प्राप्त करेंगे तथा जिले में पांचों बिधानसभा में मुख्यालयों सहित दो-दो आमसभायें बड़े नेताओं द्वारा की जायेंगी और जिलाध्यक्ष विजय चौहान के अनुसार बिधानसभा के टिकटांक्षियों की अपने साथियों के साथ इस यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाने का गुप्त पर्यवेक्षण भी किया जायेगा और टिकिट मांगने बालों का यह अंतिम चरण का गोपनीय सर्बेक्षण होगा इसके उपरान्त ही पार्टी द्वाए प्रत्याशियों की सूची घोषित की जायेगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रारम्भिक मीटिंग की जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कमेटियां गठित करने चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें