ये झाकियां होंगी आकर्षण का केंद्र
नगर में आज जो झाकियां निकलेंगी। उनमें आकर्षक झांकियां शामिल हैं। जिसमें भव्य श्रीराम मंदिर बनाया गया हैं। साईं बाबा की झांकी भी मन मोहेगी, निधि वन में नृत्य के साथ अन्य झाकियां प्रमुख मार्गों से निकलेंगी। शाम 5 बजे से, गुना नाका इंडस्ट्रीज एरिया व्यापार मंडल संघ शिवपुरी की ये सुन्दर प्रस्तुति आज आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
साठ कलाकारों का बैंड होगा आकर्षण, आगरा, राजस्थान से आए कलाकार
न सिर्फ झाकियां आकर्षण का केंद्र होंगी बल्कि झाकियों के साथ सुंदर भजनों की प्रस्तुति देने के लिए दो बसों से कलाकर आगरा और राजस्थान से शिवपुरी आए हैं। जो बैंड की प्रस्तुति देंगे।
बिना नाम के जोरदार आयोजन
खास बात ये हैं की लोग नाम के लिए कार्यक्रम करते हैं लेकिन उक्त व्यवसाई गुना नाका इंडस्ट्रीज एरिया व्यापार मंडल संघ शिवपुरी ने मिलकर धनराशि जुटाई और आयोजन को मूर्त रूप दे डाला हैं।
सांप्रदायिक एकता की मिसाल
शिवपुरी में सांप्रदायिक एकता की मिसाल देखने को मिलती रही हैं। इस आयोजन में भी यही कमाल देखने को मिल रहा हैं। ख्यातिनाम पेंटर आजाद खान के बेटे असलम इस झांकी को सजाने में पिछले कई दिनों से जुटे हैं। जबकि कई और मुस्लिम कलाकार भी साई बाबा, राम मंदिर की झांकी सजा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें