
नशे में धुत चालक पर चढ़ा स्टंट का भूत, सवारियों के मना करने के बाद भी दौड़ाई ऑटो, 5 को पहुंचा दिया अस्पताल
शिवपुरी। नशे में धुत एक चालक पर स्टंट का ऐसा भूत चढ़ा की उसने सवारियों के मना करने के बाद भी ऑटो दौड़ाई, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई और नतीजे में उसने 5 को अस्पताल पहुंचा दिया। तीन अन्य घायल हुए हैं। रायश्री गांव के पास एक तेज रफ्तार ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान पचई जाटव (65 साल), गजेंद्र जाटव (15साल), राजकुमारी (45 साल), और उनकी बहन रामकली के रूप में हुई। इनको ज्यादा चोट लगी, वहीं एक अन्य मामूली घायल है। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो का ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त था। नशे में होने बाद उसने ऑटो को तेज रफ़्तार से चलाया। वाहन में बैठी सवारियों ने तेज रफ्तार का मना भी किया लेकिन वह नहीं माना। सवारियों ने ऑटो के ड्राइवर से वाहन को धीमे चलाने की मिन्नतें भी की थी लेकिन उसके कान में जू तक नहीं रेंगी। तेज गति के चलते कुछ दूर आगे ऑटो बेकाबू होकर पलटा दिया। सवारियों ने बताया कि इस बीच ड्राइवर चलते ऑटो से कूद कर भाग गया। हादसे में घायल हुए सभी सवारियों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें