Responsive Ad Slot

Latest

latest

"छात्रवृति" के लिए मैरिट में आने 6 हजार 572 बच्चों ने ओएमआर पर दी परीक्षा

रविवार, 24 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
एनएमएमएस परीक्षा का जिले के 23 केंद्रों पर दो पाली में हुआ आयोजन
शिवपुरी।आठवीं कक्षा उत्तीर्ण कर नवीं में प्रवेश लेने वाले परीक्षार्थियों को चार साल तक छह हजार रुपये प्रतिवर्ष पढ़ाई के लिए छात्रवृति मिल सके, इस हेतु नेशनल मीन्स कम मैरिट स्कालशिप योजना चलाई जा रही है। इस छात्रवृति काे हासिल करने के लिए रविवार को जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर 6 हजार 572 परीक्षार्थियों ने ओएमआर शीट पर प्रश्नों का जबाब देकर छात्रवृति के लिए अपनी दावेदारी पेश की। दो पालियों में आयोजित यह परीक्षा सुबह 10:45 से 12:30 बजे तक व इसके तत्काल बाद 12:30 से 2:15 तक आयोजित की गई। इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर पात्र परीक्षार्थियों को नौवीं से बारहवीं तक अध्यन के दौरान छात्रवृति मिलेगी। 
डीईओ ने करैरा तो डीपीसी ने देखे शहर के केंद्र
राष्ट्रीय स्तर से आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण परीक्षा को लेकर विभाग ने केंद्रों के गठन सहित आयोजन की पहले से ही पुख्ता तैयारी की थी। रविवार को परीक्षा के दौरान डीपीसी विवेक श्रीवास्तव व एपीसी उमेश करारे ने शहर के कन्या उमावि कोर्ट रोड व उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। वहीं डीईओ समर सिंह राठौड़ ने करैरा के सीएम राइज स्कूल परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर परीक्षा का जायजा लिया। परीक्षा के लिए 23 केंद्र बनाए गए थे जो सभी आठों विकासखंडों में रहे। उक्त परीक्षा में 8 हजार 293 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 1721 गैरहाजिर रहे। इस तरह करीब 79 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
कहां कितने परीक्षार्थी हुए शामिल
विकासखंड----------नामांकित परीक्षार्थी-------उपस्थित परीक्षार्थी
बदरवास--------------677-----------------457
कोलारस--------------879-----------------707
करैरा----------------1160----------------1061
खनियाधाना-----------1323----------------1097
नरवर----------------833-----------------669
पिछोर----------------1076---------------944
पोहरी----------------1187----------------795
शिवपुरी--------------1158----------------842














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129