शिवपुरी। धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस शिवपुरी ने नवागत शिक्षकों को वेतन देने की गुहार लगाई हैं। जारी बयान में उन्होंने कहा की जिला शिक्षा अधिकारी को हम कई बार अवगत करा चुके हैं की जो नवागत शिक्षक की पदस्थापना हुई है उनको लगभग 6 माह से वेतन नहीं मिला है जबकि मध्य प्रदेश भर के कई जिलों में उनको ऑफलाइन वेतन दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी से जब पहले भेंट हुई थी तब उन्होंने कहा था कोई जिला शिक्षा अधिकारी ने यदि ऑफलाइन वेतन दिया हो तो मुझे व्हाट्सएप कर देना मेरे द्वारा उनको संदेश भेजा जा चुका हैं लेकिन फिर भी वेतन नहीं दिया जा रहा। हम चाहते हैं किसी भी तरह इनको इनका वेतन भुगतान ऑफलाइन हो जाए आपके अधिनस्थ D D O को आदेश करने की कृपा करें ताकि जो वेतन की चाहत देख रहे उनके घर में चूल्हा जल सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें