शिवपुरी। पुरानी शिवपुरी देहात थाने के सामने रहने वाली डांसर डेविड शर्मा की 70 वर्षीय बैंक कर्मी माताजी विद्या शर्मा के गले में किसी अज्ञात हमलावर ने चाकू मार दिया और फरार हो गया। हमला चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक ने महिला के टोकने पर पहली मंजिल के कमरे में किया है। चाकू लगने के बाद भी महिला ने साहस दिखाया और घर के निचले हिस्से में आकर शोर मचाया। तब लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, सूचना मिलते ही देहात थाना टीआई विकास यादव अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल उस महिला को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए पहुंचाया। महिला को चाकू किसने और क्यों मारा यह अभी पता नहीं चल पाया लेकिन अंदाज लगाया जा रहा हैं की किसी ने घर में चोरी के इरादे से प्रवेश किया। महिला पलंग पर लेटी थी लेकिन आहट पाकर उसने पूछताछ की तो अज्ञात हमलावर ने उसी महिला के घर में रखा सब्जी काटने का चाकू उठाकर महिला पर हमला कर दिया। टीआई विकास यादव ने बताया की उक्त महिला एक महीने पहले ही यहां किराए पर रहने आई हैं। वे कोपरेटिब बैंक में प्यून थीं और सेवा निवृत के बाद बच्चों से अलग रहती हैं। उनका बेटा डेविड शर्मा और बहु बीजेपी मीडिया सेल भी शिवपुरी में ही उनसे अलग रहते हैं। पुलिस ने अज्ञात हमलावर की तलाश शुरू कर दी हैंपहले भी होते रहे हैं हमले, एक महिला की हत्या बेसुराग
देहात थाना इलाके की राघवेंद्र नगर में एक महिला की सनसनीखेज हत्या इसी अंदाज में कर दी गई थी। बाद में आरोपी पकड़े गए। लेकिन कोतवाली इलाके में सोन चिरैया इलाके में जैन महिला की चाकू से हत्या कर गहने लूट ले जाने वाले नहीं पकड़े गए। इसी तरह राजेश्वरी रोड पर भी हमला किया गया था। इसलिए देहात टी आई विकास यादव को सुझबुझ दिखाते हुए आज के हमलावर को जल्द पकड़ना होगा। क्योंकि इन दिनों नगर में स्मैक आदि का नशा करने वाले युवा आतंक बरपाए हुए हैं। रोज कहीं न कहीं सड़कों पर पड़े दिखाई देते हैं।
इंडियाज बेस्ट डांसर में अपना परफॉर्मेंस दे चुके शिवपुरी के मामा- -भांजे की जोड़ी डांसर डेविड शर्मा की हैं मां
घायल बुजुर्ग महिला इंडियाज बेस्ट डांसर में अपना परफॉर्मेंस दे चुके शिवपुरी के मामा- -भांजे की जोड़ी डांसर डेविड शर्मा और उनके भांजे राज शर्मा के परिवार से हैं। घायल महिला डांसर डेविड शर्मा की मां है। जानकारी के मुताबिक 70 साल विद्या शर्मा के पति सुरेश शर्मा की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी है। विद्या शर्मा जिला सहकारी बैंक से रिटायर्ड होने के बाद घर से अलग किराए का मकान लेकर अकेली रहती थीं। हाल ही विद्या शर्मा ने देहात थाने के सामने वाली गली में एक किराए का कमरा लिया था जहां वह रह रहीं थी ।
चोरी के उद्देश्य से घुसा घर में चोर
जानकारी के मुताबिक महिला आज सुबह अपने कमरे का दरवाजा खोल कर सो रही थी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अज्ञात चोर चोरी के इरादे से कमरे घुसा, इसी दौरान बुजुर्ग महिला की नींद खुद गई। कमरे का बल्ब जल रहा था। तभी कमरे में रखा सब्जी काटने वाले चाकू से अज्ञात चोर ने महिला के गले पर वार कर मौके से फरार हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें