शिवपुरी। सावधान घर को ही आग लग रही घर के चिराग से, जी हां शिवपुरी जिले में ही सेक्सटोर्शन गिरोह धड़ल्ले से संचालित मिला हैं। जाने कितने लोग इस गिरोह के निशाने पर आकर ब्लैकमेल हुए होंगे। आपको जानकर हैरानी होगी की शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के अंतर्गत bhonti भौंती में कल तक भूखों मरने की कगार वाले कुछ लोग आज आलीशान भवनों, लग्जरी वाहनों और कुछ खासे पैसे वाले रातों रात बन बैठे हैं लेकिन उक्त इलाके की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं हैं या फिर कोई गोलमाल के चलते इस गिरोह का नेटवर्क आसानी से भोले भाले लोगों को अपने जाल में फसाता चला आ रहा है। गनीमत ये रही की देवास जिले की सोनकच्छ थाना पुलिस रविवार को भौंती आ धमकी और तब वो खुलासा हुआ जो आपको चौंका देगा। इस सेक्सटोरशन गिरोह में भौंती, अमोला और करैरा थाना क्षेत्र के निवासी 7 सदस्यों को भौंती से गिरफ्तार कर साथ ले गई है। देवास पुलिस ने इन सभी 7 युवकों को अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में दबोचा है। शायद ये गिरोह पकड़ा नहीं जाता अगर ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए देवास के एक युवक ने सुसाइड नहीं किया होता। उसकी मौत के बाद यह कार्रवाई हुई है।
जानिए पूरी कहानी
जानकारी के अनुसार भौंती कस्बे में सोनकच्छ थाना पुलिस शनिवार दोपहर आई। वह भूमि विकास बैंक के दिवंगत पूर्व चेयरमैन हरीराम गुप्ता की तलाश में आई थी क्योंकि जिस युवक ने सुसाइड किया उसे गुप्ता के नाम पर अलॉट सिम के नंबर से फोन किए जाते थे। लेकिन सोनकच्छ पुलिस को जब पता चला कि हरीराम का तो तीन साल पहले निधन हो गया है वे इस दुनिया में ही नहीं हैं तो फिर कैसे और कौन इनके नाम पर रजिस्टर्ड सिम से देवास के ग्राम बाबई थाना सोनकच्छ के आकाश पुत्र देवी सिंह राजपूत को ब्लैकमेल कर रहा था। इसी ब्लैकमेलिंग के चलते आकाश ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। तब पुलिस ने सुसाइड नोट में दर्ज नंबर के आधार पर हरिराम के नाम पर दर्ज सिम के संचालक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का दोषी बनाया था। लेकिन जब उनकी मौत की जानकारी मिली तो इसके बाद सोनकच्छ पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली।
इनको किया फिर गिरफ्तार
फिर इस पूरे मामले में भरत पुत्र जसरथ लोधी, मलखान पुत्र प्यारेलाल जाटव, महेंद्र पुत्र प्यारेलाल जाटव, वासुदेव पुत्र नंदकिशोर लोधी निवासी ग्राम तिंधारी थाना भौंती, रामकिशन पुत्र प्रयागलाल लोधी निवासी सिरसौद थाना अमोला, आकाश पुत्र फूल सिंह ग्राम सलैया थाना अमोला, खलक सिंह पुत्र सोबरन लोधी निवासी ग्राम कारोंठा थाना करैरा को दबोचने की कार्रवाई की और अपने साथ सोनकच्छ ले गई।
एप से महिला की आवाज फिर अश्लील वीडियो तैयार
उक्त युवकों द्वारा एप के माध्यम से महिला की आवाज में फोन पर बात कर अश्लील वीडियो तैयार किया जाता था। फिर उसे दिखाकर ब्लैकमेल करने का काम किया जा रहा था।
सिम का जखीरा मिला
सोनकच्छ पुलिस द्वारा पकड़े गए 7 युवकों के पास से 10 मोबाइल व 23 सिम जब्त की गई हैं।
शिवपुरी के भूमि विकास बैंक के दिवंगत पूर्व चेयरमैन के नाम पर सिम निकालकर उपयोग कर रहे थे
शिवपुरी के अलग-अलग गांवों के आधा दर्जन से अधिक युवाओं का अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरोह देवास पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले का पर्दाफाश देवास के एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद हुआ। ये गिरोह कितना शातिर हैं इसकी नजीर ये हैं की गिरोह ने भूमि विकास बैंक के दिवंगत पूर्व चेयरमैन के नाम पर सिम निकालकर लोगों को अश्लील वीडियो के जाल में फसाया। फिर ब्लैकमेल किया। भौती में देवास के सोनकच्छ थाने की पुलिस भूमि विकास बैंक के दिवंगत पूर्व चेयरमैन हरीराम गुप्ता को तलाशते हुए पहुंची। जब पुलिस को यह बताया गया कि उनका तो तीन वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया है। इसके बाद मामला भौंती थाने की चौखट तक जा पहुंचा। वहां पता चला कि हरीराम गुप्ता के नाम पर दर्ज सिम से देवास के ग्राम बाबई थाना सोनकच्छ के एक युवक आकाश पुत्र देवी सिंह राजपूत को ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें पूरी घटना का उल्लेख करते हुए उक्त नाम पर दर्ज सिम के संचालक को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का दोषी ठहराया था। जब पुलिस को बताया गया कि यह पूरा प्रतिष्ठित परिवार है और इनके द्वारा यह सब किया जाना संभव नहीं है। इसके बाद पुलिस साइबर सेल की मदद से भरत पुत्र जसरथ -लोधी, मलखान पुत्र प्यारेलाल जाटव, महेंद्र पुत्र प्यारेलाल जाटव, वासुदेव पुत्र नंदकिशोर लोधी निवासी ग्राम तिंधारी थाना भौंती, रामकिशन पुत्र प्रयागलाल लोधी निवासी सिरसौद थाना अमोला, आकाश पुत्र फूल सिंह ग्राम सलैया थाना अमोला, खलक सिंह पुत्र सोवरन 'लोधी निवासी ग्राम काठा थाना करैरा को अलग-अगल स्थानों से गिरफ्तार किया। यह लोग संयुक्त रूप से गिरोह संचालित कर पहले लोगों को फोन लगाकर महिलाओं की आवाज में बात करते थे, उन्हें अश्लील फिल्में दिखाते थे और किसी एप की मदद से उनकी रिकार्डिंग कर लेते थे। इसके बाद यह लोग साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन विंग दिल्ली के नाम से उन लोगों को फर्जी पत्र भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। देवास के युवक आकाश पुत्र देवी सिंह राजपूत से भी उक्त लोगों ने ब्लैकमेलिंग की, लेकिन लाखों रुपये देने के बावजूद जब उक्त आरोपितों ने उसे ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा तो उसने आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस जांच में गिरोह का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्व में भी पकड़े जा चुके हैं कई युवा
यह पहला मामला नहीं है जब शिवपुरी के युवाओं द्वारा इस तरह की अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल किया गया। इससे पहले भी शिवपुरी के कई युवा इस
तरह के मामलों में गिरफ्तार हुए हैं।
* इंदौर पुलिस ने शिवपुरी के युवाओं के एक गिरोह को इसी तरह से ब्लैकमेलिंग करने के प्रयास में गिरफ्तार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें