नरवर। नगर के जानेमाने व्यवसायी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा संदीप माहेश्वरी जी के पूज्य पिताजी एवं नगर परिषद नरवर अध्यक्ष श्रीमती पदमा-संदीप माहेश्वरी जी के ससुर स्व. नंदकिशोर जी माहेश्वरी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर नरवर में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने मरीजों की जाँच कर उपचार किया तथा उन्हें निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया।जानकारी के अनुसार रविवार दिनांक 03-09-2023 को हनी गार्डन नरवर में स्व. श्री नंदकिशोर जी माहेश्वरी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नरवर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 800 से अधिक मरीजों की जांच तथा उपचार किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाएँ भी वितरित की गईं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयारोग्य समूह ग्वालियर के अधीक्षक एवं देवराज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड मेडिकल इंस्टिट्यूट के संचालक डॉ. श्री आरकेएस धाकड़ जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. श्री सी.पी. सांवल जी (एमडी, उत्तरप्रदेश) ने की। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जाँच एवं उपचार हेतु मुख्य रूप से डॉ. श्री मुकेश नरवरिया जी (सर्जन, प्लास्टिक सर्जरी), डॉ. श्री सुनील शर्मा जी (नेत्ररोग विशेषज्ञ), डॉ. श्री रोहित प्रताप सिंह तोमर जी (एमडी, फिजिशियन), डॉ. श्री रामवीर वर्मा जी, डॉ. पंकज गुप्ता जी, डॉ. श्रीमति गीता जी (स्त्रीरोग विशेषज्ञ), डॉ. श्रीमति सीमा मांझी जी (स्त्रीरोग विशेषज्ञ), डॉ. श्री दिनेश मांझी जी (फिजिशियन), डॉ. श्री पीयूष गुप्ता जी (साइकोलोजिस्ट) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में माहेश्वरी परिवार के श्री ब्रजमोहन जी माहेश्वरी, श्री सुनील माहेश्वरी, श्री जयदीप माहेश्वरी, श्री प्रदीप माहेश्वरी, श्री राजू माहेश्वरी, श्री सुनील माहेश्वरी, श्री पल्लव माहेश्वरी एवं समस्त परिवारजन, संबंधीजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। श्री संदीप माहेश्वरी जी द्वारा कार्यक्रम में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी आत्मीयजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें