
धमाका शोक खबर: किराना व्यवसाई तरुण, अरुण एवम पत्रकार अभय कोचेटा के पिता शिखर चंद जैन का निधन, अंतिम यात्रा निज निवास न्यू ब्लॉक से 9 की सुबह 9ः30 जायेगी
शिवपुरी। शिवपुरी के ख्यातिनाम किराना व्यवसाई तरुण, अरुण और पत्रकार अभय कोचेटा के पूज्य पिता श्री शिखर चंद जैन जी का शुक्रवार की देर शाम निधन हो गया। मिलनसार, समाज सेवी श्री कोचेटा जी के निधन पर शिवपुरी के जैन समाज, व्यवसाई, पत्रकारगणों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। श्री कोचेटा जी की अंतिम यात्रा शिवपुरी स्थित उनके जवाहर कॉलोनी न्यू ब्लॉक विद्या देवी हॉस्पीटल के पास स्थित निज निवास से शिवपुरी मुक्तिधाम के लिये शनिवार की सुबह 9ः30 बजे रवाना होगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें