Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अच्छी खबर: ग्वालियर में दो दिवसीय B-20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस आज 1 सितम्बर से, केन्द्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत सिंधिया करेंगे उदघाटन

शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
कॉन्फ्रेंस में G-20 देशों के प्रतिनिधि एवं 35 से अधिक उद्योगपति सहित लगभग 250 प्रतिभागी होंगे शामिल
Gwalior ग्वालियर। विमानन उद्योग में संभावना एवं निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में  B20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस आयोजित हो रही है। यह आयोजन 1 व 2 सितम्बर को ग्वालियर के होटल रेडीसन में होगा। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक सितम्बर को प्रात: 10.15 बजे इस कॉन्फ्रेंस का उदघाटन करेंगे। B20 इंटरनॅशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा नागर विमानन मंत्रालय की सहभागिता से आयोजित किया जा रहा है। एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी भाग लेंगे। 
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। साथ ही एयरोस्पेस सेक्टर के वैश्विक उद्योगपतिओं के साथ परिचर्चा भी करेंगे। भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के सचिव श्री चंचल कुमार एयरोस्पेस कॉन्फ़्रेंस के उद्घाटन सत्र में मौजूद रहेंगे। 
कांफ्रेंस में 35 से ज़्यादा उद्योगपति, नीती विशेषज्ञ एवं G20 देशों के प्रतिनिधि वक्ता के रूप में सम्मिलित होकर मुख्या विषयों पर परिचर्चा करेंगे। साथ ही देश विदेश से 250 से ज़्यादा प्रतिभागी कांफ्रेंस में सम्मिलित होंगे। बोइंग, GE एयरोस्पेस, HAL, Airbus, GMR, AIESL, Rosell Techsys, Lockheed Martin, Midhani, Raytheon Technologies, Bharat Forge, TATA, Blue Dart Aviation, Pratt & Whitney, Hunch मोबिलिटी से प्रतिनिधि कांफ्रेंस को सम्बोधित करेंग। 
कांफ्रेंस के पहले दिन उड्डयन क्षेत्र में नवाचार, सशक्त उत्पादन एवं इस क्षेत्र में महिलाओं की प्रतिभागिता एवं एयरोस्पेस में आधुनिक तकनीकों की आवयश्यकता पर परिचर्चा की जाएगी। साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न सत्र आयोजित किए जायेगे।  यह समारोह ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत एयरस्पेस क्षेत्र में उत्पादन, प्रतिरोधकता और प्रतिस्पर्धा में वृद्धि पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
विशेष रूप से विनिर्माण क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, "वुमन इन एविएशन" पर एक फायरसाइड चैट आयोजित की जाएगी। सीआईआई की एयरोस्पेस नेशनल कमेटी के अध्यक्ष और बोइंग इंडिया के प्रमुख श्री सलिल गुप्ते सत्र के दौरान सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन सिविल एविएशन की सह-अध्यक्ष और ब्लू डार्ट एविएशन के प्रबंध निदेशक श्रीमती तुलसी मीरचंदानी के साथ बातचीत करेंगे।
कांफ्रेंस में वैश्विक एयरोस्पेस उद्योग द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए उभरते अवसरों और रोडमैप पर चर्चा की जाएगी, विशेष रूप से कोविड महामारी के बाद हासिल की गयी सीखों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 
#gwalior #smartcitygwalior #JansamparkMP













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129