
धमाका ग्रेट: #पर्यटक_स्थल #भदैया_कुंड पर की #The_Better_Shivpuri_ग्रुप के #युवाओं_ने_की_साफ_सफाई
शिवपुरी। एक अकेला थक जाएगा मिलकर....शायद यही सोच दिल में रखकर नगर के होनहार युवा अभिषेक दुबे नगर को साफ स्वक्ष रखने के सफर पर चल रहे हैं। उन्होंने धीरे धीरे अपने विचारों से अन्य युवाओं को प्रेरित कर एक टीम खड़ी कर ली हैं जो नगर में अलग अलग जगह पर साफ सफाई करती हैं। इसी क्रम में बीते रोज The Better Shivpuri ग्रुप द्वारा स्वच्छता अभियान भदैया कुंड पर चलाया गया।युवाओं ने गंदगी से पटे भदैया कुंड परिसर में साफ सफाई की तो वह खिल उठा। इस दौरान युवाओं ने सफाई की और नपा के कचरा वाहनों में कचरा डाला। नपा जिसकी जिमेदारी सफाई करने की हैं उसकी अनदेखी से ये हालात बनते हैं, आज उसने अपने वाहन भेजकर इतिश्री कर ली। फिर भी टीम ने नपा का शुक्रिया अदा किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें