शिवपुरी। सोशल मीडिया से शुरू हुए THE BETTER SHIVPURI ग्रुप के द्वारा लगातार शिवपुरी के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं! ग्रुप के द्वारा सार्वजनिक जगहों पर सफ़ाई अभियान आयोजित कर लोगो को स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया जा रहा है, अभी तक ज़िला अस्पताल, पोहरी बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय, पुलिस लाइन ग्राउंड, बाणगंगा धाम के कुंड, गणेश गौरी कुंड, एवं भदैया कुंड आदि स्थानों पर स्वच्छता अभियान आयोजित किये जा चुके हैं! इनका संदेश है की अपना ही किया कचरा उठाने में संकोच शर्म नहीं होनी चाहिए!वहीं ग्रुप के द्वारा नागरिकों को जागरूक करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं! THE BETTER SHIVPURI के द्वारा नागरिकों से अपील करते हुए पैम्पलेट अख़बारों के साथ शहर के घर घर तक पहुँचाये गये थे!हाल ही में गणेश उत्सव के दौरान ग्रुप के द्वारा गणेश पंडालों में डस्टबिन वितरण किए गये हैं, जिसका उद्देश्य रहा कि गणेश पंडालों में साफ़ सफ़ाई रहे और सभी लोग डस्टबिन के उपयोग करने एवं स्वच्छता बनायें रखने के लिए प्रेरित हों!
सोमवार की शाम ग्रुप के द्वारा एक अनोखे ढंग से नागरिकों से स्वच्छ शिवपुरी की अपील की गयी जिसमें एक सदस्य ने भगवान गणेश जी की पोशाक पहन हाथो में पोस्टर लेकर राहगीरों को स्वच्छता का संदेश दिया!
THE BETTER SHIVPURI के प्रयासों को नागरिकों द्वारा भी सराहा जा रहा है एवं समर्थन मिल रहा है! एक से शुरू हुए इस अभियान में अब अन्य समाज सेवी भी साथ आ गये हैं जो मिलकर शिवपुरी को स्वच्छ बनाने के लिये काम कर रहे हैं!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें