शिवपुरी। जिला मुख्यालय पर बार्ड क्र 16 लुधावली में नगर पालिका शिवपुरी द्वारा संचालित गौशाला में गत कई दिनों से भूख प्यास एवं बीमारियों से तड़प तड़प कर अनेक गायों की अकाल मौत हो चुकी है जिसके कारण शिवपुरी के सभी गौ भक्त अत्यधिक दुखी हैं। इसी कारण आज शिवपुरी के अनेक गौभक्त वीर सावरकर पार्क में एकत्रित हुए जिन्होंने गायों की अकाल मौत पर बहुत दुख व्यक्त किया। एवं मृत गायों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। एवं सभी ने एकमत होकर निर्णय लिया कि शिवपुरी गौशाला की स्थिति में सुधार हेतु सभी को जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर उनसे गौशाला की स्थिति में सुधार हेतु अनुरोध करना चाहिए। इसी क्रम में सभी की सहमति से कल शनिवार 23 तारीख को शाम 4 बजे सभी गौ भक्त जिला कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी पर गौशाला की स्थिति में सुधार हेतु ज्ञापन देंगे जिसके लिए शिवपुरी शहर के सभी गौभक्त सादर आमंत्रित हैं।आज की मीटिंग में रघुराज गुर्जर राजू पार्षद, दिनेश जैन अध्यक्ष सकल जैन समाज महापंचायत, मनोज शर्मा बजरंगी, मुकेश जैन पत्रकार, मुकेश रघुवंशी, महेन्द्र जैन भैयन,अभिनंदन जैन, अंकित रघुवंशी, प्रयाग जाट, कपिल शर्मा, अवधेश शिवहरे, पुनीत राजे, प्रशांत शर्मा, अशोक कुमार, धर्मेंद्र कुशवाह, शैलेंद्र जैन, आरती जैन, महेन्द्र पाल अन्नू, आदि गौभक्त सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें