नकाबपोश थे दोनों युवक
जिन दो युवकों ने कार को आग के हवाले किया उन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। जो किसी खास वर्ग के लोग बांधते हैं।
सौदा कर चुके थे प्रॉपर्टी डीलर राजेंद्र
शिफ्ट कार का राजेंद्र सेठ ने सौदा कर दिया था और आज डिलीवरी कर दी जाती उसके पहले शुक्रवार को रात आगजनी की घटना अंजाम दे दी है।
इस तरह चार दिन में ये तीसरी बड़ी वारदात
*उक्त इलाके में तीन दिन पहले दिन दहाड़े ऋषि गैस के मिनी ट्रक से दो युवक सिलेंडर लेकर फरार हुए थे। घटना सीसीटीवी में कैद हुई।
*अगली ही रात रितिक पान पैलेस के ताले तोड़कर माल चोर बोरे में भरकर ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद।
* बीती रात राजेंद्र सेठ की शिफ्ट कार को आग के हवाले कर दिया गया।
लोग बोले हो क्या रहा हैं कौन हैं सुरक्षा में सेंध मारने वाले
इन घटनाओं से नगर में दहशत का माहोल हैं। लोगों ने सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को पकड़ने की गुहार एसपी से लगाई हैं। अतिरिक्त फोर्स के साथ रात्रि गस्त को चुस्त करने की मांग की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें