Responsive Ad Slot

Latest

latest

शासकीय नवीन महाविद्यालय नरवर के छात्र-छात्राओं को दी कचरा प्रबंधन की जानकारी

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
नरवर। नगर परिषद नरवर के FSTP प्लांट की विजिट, शासकीय नवीन महाविद्यालय नरवर के छात्र-छात्राओं को दी कचरा प्रबंधन की जानकारी।
स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) के तहत नगर परिषद नरवर द्वारा FSTP (फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट) स्थापित किया गया है। जहाँ कचरा वाहनों से नगरीय क्षेत्र से एकत्रित किए गए कचरे का प्रबंधन किया जाता है। आज शुक्रवार दिनांक 22/09/2023 को शासकीय नवीन महाविद्यालय नरवर के लगभग 20 से अधिक छात्र-छात्राओं को इस FSTP प्लांट का भ्रमण कराया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को कचरा प्रबंधन की जानकारी दी गयी।नगर परिषद नरवर सीएमओ श्री प्रवीण कुमार नरवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ पर नगर से एकत्रित होकर आए कचरे से कैसे विभिन्न प्रकार के कचरे का पृथक्करण किया जाता है। जिसमें प्लास्टिक वेस्ट, काँच, लोहा, रद्दी पेपर इत्यदि को अलग-अलग किया जाता है। नगर परिषद के पवन सिंह बैश एवं जनभागीदारी समिति सदस्य वास्तुविद विशाल चौरसिया ने कम्पोस्ट पिट में गीले कचरे से खाद बनने की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।
नप नरवर सीएमओ श्री प्रवीण कुमार नरवरिया ने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी अपने घरों पर सूखे-गीले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में करके कचरा गाड़ी में अलग-अलग बॉक्स में डालें तथा हार्मफुल केमिकल वेस्ट के लिए कचरा गाड़ियों में अलग से बॉक्स लगाए गए हैं, जिनका उपयोग केमिकल हार्मफुल वेस्ट के लिए करना चाहिए। साथ ही आप घर पर गीले कचरे से कम्पोस्ट खाद बनाने का प्रकल्प भी शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद नरवर अध्यक्ष श्रीमती पदमा संदीप माहेश्वरी जी ने नरवर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया है और यह उनके लिए सबसे प्राथमिकता पर है, इसलिए आप सभी अपने अपने वार्ड में आपसे आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें और नगर परिषद नरवर के स्वच्छता सेवा में सहभागी बनें।
इस अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय नरवर के लाइब्रेरियन श्री रामनरेश इंदौरिया, नप से श्री अरविंद शर्मा, श्री सतीश बाथम एवं FSTP प्लांट कर्मी उपस्थित रहे।
 संवाद मित्र 
मनोज शर्मा की रिपोर्ट नरवर।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129