11 प्रमुख सड़कों का होगा निर्माण, किया शिलान्यास
शिवपुरी नगर की खराब 11 सड़कों का भूमिपूजन सोमवार को पुरानी शिवपुरी सुभाष पार्क पर खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा किया गया। उन्होंने बड़ी सौगात के लिए लोगों को बधाई दी। तीन करोड़ की लागत से इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। निर्माण से पहले इन सड़कों को चलने योग्य बनाया जायेगा। इनकी लागत - 2,48,60187 हैं। लम्बाई - 6.6 कि.मी.हैं।
1. अग्रसेन चौक से छिब्बर स्कूल के पास
2. गुरुद्वारा चौराहा से नीलगर चौक तक
3. सुभाष चौक से इमामबाड़ा तक
4. विष्णु मंदिर चौक से सुभाष पार्क चौक तक
5. लक्ष्मी निवास चौक से कम्युनिटी हॉल तक
6.आई.टी.आई. चौराहे से इमामबाड़ा तक
7. पी. एन. बी. बैंक बाया जल मंदिर से दीम रोड़ तक
8. सुलभ कॉम्पलेक्स से आर्य समाज रोड तक
9. सी.एम.ओ. कोठी के सामने से आनंदपुर ट्रस्ट तक
10. पुराने बस स्टेण्ड से बस स्टेण्ड पुलिया तक
11. पावर सब स्टेशन से कब्रिस्तान तक।
इन सीसी रोड का किया भूमि पूजन
शहर की जनता को व्यवस्थित आवागमन की सुविधा मिले इसके लिए थीम रोड बनाई गई है। कॉलोनी में भी खराब सड़कों के कारण लोगों को समस्या न हो इसलिए शहर के कई वार्ड में सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सीसी रोड का भूमि पूजन किया। इसे मिनी थीम रोड का नाम दिया गया है। वार्ड क्रमांक 17 में गोपाल 16.85 लाख की लागत से निर्मित होने वाली भोपाल की चक्की से छोटे लाल यादव के मकान तक सीसी रोड और 16.21 लाख की लागत से निर्मित होने वाली छोटेलाल के मकान से हनुमान मंदिर तक की सीसी रोड का भूमि पूजन किया। वार्ड क्रमांक 21 में 9.15 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सरवदी बाई मंदिर से खड़ग सिंह यादव की दुकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य और वार्ड क्रमांक 22 में बजरिया मोहल्ला से 8.65 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन किया।
कायाकल्प अभियान अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में 2 करोड़ 48 लाख 60 से अधिक की राशि से निर्मित होने वाली 6635 मीटर लंबाई की 11 सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसमें 1 63 लाख 24582 रुपए की लागत से अग्रसेन चौक से छिब्बर स्कूल तक डामरी नवीनीकरण एवं सीसी मजबूती करण, 33 लाख 54393 रुपए की लागत से गुरूद्वारा चौराहा से नीलघर चौक तक, 19 लाख 75743 रुपए की लागत से सुभाष चौक से ईमाम वाडा तक, 21 लाख 76992 रुपए की लागत से विष्णु मंदिर चौक से सुभाष पार्क चौक तक, 16 लाख 46105 रुपए की लागत से लक्ष्मी निवास से कम्यूनिटी हॉल तक, 16 लाख 36465 रुपए की लागत से आईटीआई चौराहा से ईमाम वाडा तक, 21 लाख 35811 रुपए की लागत से पीएनबी बैक से जलमंदिर होते हुए थीम रोड तक, 5 लाख 55603 रुपए की लागत से शुलभ कॉम्पलेक्स से आर्य समाज मंदिर तक, 10 लाख 80895 रुपए की लागत से सीएमओ कोठी के सामने से आनंदपुर ट्रस्ट तक, 5 लाख 43435 रुपए की लागत से पुराने बस स्टेण्ड से बस स्टेण्ड पुलिया तक, 34 लाख 30160 रुपए की लागत से पावर सब स्टेशन से कब्रिस्तान तक डामरी नवनीकरण एवं सीसी मजबूतीकरण का कार्य किया जाएगा।
इसके पहले उन्होंने उन्हीं पॉम पार्क देखा और आवश्यक निर्देश दिए, बाद में ठकुरपुरा संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन, यात्री सेवा सदन का उद्घाटन किया।
इसके पहले उन्होंने उन्हीं पॉम पार्क देखा और आवश्यक निर्देश दिए, बाद में ठकुरपुरा संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन, यात्री सेवा सदन का उद्घाटन किया।
संजीवनी क्लिनिक बनने से लोगों को इलाज की सुविधा मिलेगी: मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया
शिवपुरी, 4 सितंबर 2023। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार को शिवपुरी भ्रमण पर रहीं। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने ठकुरपुरा में 25 लाख की लागत से निर्मित होने वाले संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन किया। संजीवनी क्लीनिक की शुरुआत होने से क्षेत्र के लोगों को इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्हें बीमारियों के इलाज के लिए दूर दराज परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके बाद उन्होंने बायपास रोड पर निर्मित तीर्थ यात्री सेवा सदन का लोकार्पण किया और उसके संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए इसके संचालन के संबंध में निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें