
धमाका ग्रेट: मतदाता जागरूकता, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में एडीएम रघुवंशी ने ली जानकारी, सीईओ जिप मरावी रहे मौजूद
शिवपुरी। मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं। राजनेतिक पार्टियों की पूरी तैयारी हैं तो चुनाव आयोग और जिला प्रशासन भी चौकस हैं। इसी क्रम में स्थानीय कलेक्ट्रेट में मतदाताओं को इलेक्ट्रोनिक मशीन के प्रति जागरूक करने कैंप लगाया गया हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, ईवीएम नियंत्रण इकाई और वीवीपीएटी, मतदान के लिए ईसीआई वोटिंग उपकरण की आम मतदाता को पूरी जानकारी दी जा रही हैं। वोट डालने के बाद अक्सर सामने आने वाली शिकायत की वोट डाला कहीं और गया किसी और को इस समस्या से निजात के लिए आई नई मशीन से लोगों को अवगत कराया जा रहा हैं। ये मशीन वोटिंग मशीन का अगला चरण हैं जो वोट डालते ही संबंधित पार्टी, चुनाव चिन्ह की जानकारी स्क्रीन पर सात सैकंड तक मतदाता को दिखाएगा। हालाकि डेटा उसी मशीन में सेव होगा।मंगलवार को एडीएम विवेक रघुवंशी, सीईओ उमराव मरावी ने उक्त मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। अपने कर्मचारियों को भी उसके बारे में अवगत कराया। इस मौके पर बजरंग दल के जिला प्रभारी विनोद पुरी, adm के निज सचिव मोनू शर्मा, दीपक शर्मा, दीपक तिवारी आदि मोजूद थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें