जिसके नतीजे में फिर एक व्यवसाई गाय से टकराकर गंभीर रूप से पत्नी सहित घायल हो गया। बीती रात रात दस बजे मधुरम स्वीट्स के सामने जब किराना व्यवसाई मोहित गोयल अपनी पत्नी के साथ गांधी चौक स्थित घर मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से दर्शन कर वापिस लौट रहे थे तभी बाइक के सामने अचानक गाय आ गई।(एक ही जगह कैमरे में कैद गांधी चौक पर सांड और कुत्ते)
व्यवसाई और पत्नी दूर जा गिरे उन्हे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने फ्रेक्चर बताया है। ऑपरेशन के बाद व्यवसाई कई दिन में ठीक हो सकेंगे। व्यवसाई के परिजन कोतवाली में नपा के अधिकारियों के विरुद्ध केस दर्ज कराने की बात कह रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें