शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद ने हर्षोल्लास के साथ विश्व पर्यटन दिवस मनाया। दिनांक 27 सितंबर 2023 बुधवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय में छात्रों के साथ मनाया विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया।
जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के अध्यक्ष व जिला कलेक्टर श्री रविंद्र चौधरी के निर्देशन में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की नोडल अधिकारी श्रीमती निकिता तामरे जी की उपस्थिति में श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय में जिला शिवपुरी के छात्रों के साथ विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के जिला पर्यटन प्रबंधन श्री देव सोनी, कार्यालय प्रभारी श्री आर.पी कुशवाहा जी, सिंधिया छतरी ऑफीसर अशोक कुमार मोहिते जी मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की सहयोगी संस्था रागनी फाउंडेशन के जिला समन्वयक एरिस अफगानी उपस्थित रहे साथ ही कॉलेज प्रशासन की ओर से साइंस कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर पवन कुमार श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी एन.एस.एस प्रभारी प्रोफेसर डॉ. पल्लवी शर्मा एवं सभी कॉलेज प्रशासन मुख्य रूप से उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की नोडल एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निकिता तामरे द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया इस क्रम में कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं मुख्य अतिथि को पुष्प भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की नोडल एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निकिता तांमरे द्वारा छात्रों को विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं दी गई एवं छात्रों को पर्यटन का महत्व बताया गया साथ ही यह बताया गया कि किस प्रकार पर्यटन से जुड़कर अपना रोजगार एवं स्वरोजगार स्थापित करने के साथ-साथ अपने शहर को कैसे साफ एवं सुरक्षित पर्यटन स्थल बनाया जा सकता है
इसके पश्चात पर्यटन विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस पर छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किये इसी क्रम में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कर उनका उत्साह वर्धन किया गया इसके पश्चात जिला पुरातत्व एवं पर्यटन की नोडल अधिकारी श्रीमती निकिता तामारे द्वारा मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की परियोजना महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल के अंतर्गत कार्यरत संस्था रागनी फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित पर्यटन सखी एवं जिले में कार्यरत महिला टूरिस्ट गाइडों से भेंट कर उनके साथ पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया गया
अंत में उनके कार्यों की सराहना करते हुए जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा पर्यटन सखियों को प्रमाण पत्र भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें