ग्वालियर। चिकित्सा मामलों में नित नई बीमारियां चुनौती बन रही हैं तो दूसरी तरफ हमारे भारतीय डॉक्टर भी उतनी ही तेजी से इन बीमारियों के निदान की तरफ अग्रसर हैं। बीते रोज ग्वालियर संभाग के ख्यातिनाम कार्डियोलोजिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष चौहान ने एक सफल एंजियोप्लास्टी की हैं। (देखिए वीडियो)
उन्होंने दाहिने सीआईए के पूर्ण अवरोधन के साथ गंभीर अंग इस्किमिया के मामले में
उन्होंने दाहिने सीआईए के पूर्ण अवरोधन के साथ गंभीर अंग इस्किमिया के मामले में
अच्छे एंटे ग्रेड फ्लो के साथ सफल एंजियोप्लास्टी की। इस तरह ये सफलता अंग बचाओ कार्यक्रम में एक और बड़ी उपलब्धि है। बता दें की क्रिटिकल लिम्ब इस्किमिया (सीएलआई) निचले छोरों की धमनियों में एक गंभीर रुकावट है, जो रक्त-प्रवाह को स्पष्ट रूप से कम कर देता है। यह परिधीय धमनी रोग या पीएडी का एक गंभीर रूप है। अगर आपके दिल को धड़कने में कोई परेशानी हो तो बिना देर किए ग्वालियर के ख्याति नाम डॉक्टर आशीष चौहान से संपर्क कीजिए।
उनका पता नोट कर लीजिए।
द हार्ट केयर सेंटर, डॉ आशीष चौहान

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें