Responsive Ad Slot

Latest

latest

अफेयर की गलतफहमी मिटाने युवक ने जान दी, सुसाइड नोट में लिखा : हम तो डायरी में भाई बहन के बारे में लिखते थे... चाची के मन में गलत सोच की वजह से मैं बहुत ज्यादा टूट गया हूं..

सोमवार, 4 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के मनियर बीज गोदाम के पीछे 19 साल के युवक ने लड़की से अफेयर की गलतफहमी दूर करने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक ने सुसाइड नोट में लड़की के परिजन को चाचा-चाची संबोधित करते हुए लिखा है कि 'वो मेरी लाड़ली बहन है और हमेशा रहेगी हम तो उस डायरी में भाई-बहन के बारे में लिखते थे। मैंने तो कभी भी उसे गलत नजर से देखा ही नहीं। चाची के मन में गलत सोच की वजह से मैं बहुत ज्यादा टूट गया हूं।' आत्महत्या के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अवधेश (19) पुत्र श्रीचंद्र उर्फ किचौली परिहार निवासी बीज गोदाम के पीछे मनियर ने 2-3 सितंबर की दरम्यानी रात फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार की सुबह लोगों की नींद खुली तो अवधेश घर के द्वार के सामने रस्सी के फंदे पर लटका मिला। युवक ने अपने घर के छज्जे से रस्सी बांधकर फांसी लगाई है। जेब से मिले सुसाइड नोट से मौत की वजह साफ स्पष्ट हो रही है। सुसाइड नोट व सूत्रों से पता चला है कि मृतक पड़ोस में रहने वाली किसी लड़की से बातचीत करता था। लड़की की मां को दोनों के बीच अफेयर को लेकर संदेह था। युवक ने कहासुनी से हताश होकर जान देने की ठान ली। पिता किचौली व अन्य परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात अवधेश खाना खाकर कमरे में सोने चला गया था। रात में कब फांसी लगा ली, किसी को पता तक नहीं चला। 
पहला सुसाइड नोट: इतनी गंदी सोच, वो भी मेरे बारे में, गलत चाची.....
पहले सुसाइड नोट में अवधेश ने लिखा है कि 'चाचा-चाची से कहना कि मैं गलत नहीं हूं। मैंने हमेशा उसको अपनी बहन, भगवान से भी बढ़कर माना है और भगवान की तरह पूजा है। मेरे मन में कभी कोई गंदी सोच या कपट नहीं है। वो मेरी लाड़ली बहन है और हमेशा रहेगी। हम तो उस डायरी में भाई-बहन के बारे में लिखते थे। मैंने तो कभी भी उसे गलत नजर से देखा ही नहीं। चाची के मन में गलत सोच की वजह से मैं बहुत ज्यादा टूट गया हूँ। इतनी गंदी सोच, वो भी मेरे बारे में। गलत चाची गलत। चाचा मैं गलत नहीं हूं। आई लव यू माई फैमिली एंड मिस यू।" आखिरी में नीचे अंग्रेजी में अपने हस्ताक्षर किए हैं।
दूसरा सुसाइड नोट : मेरी आखिरी इच्छा है कि बहन की शादी उसकी मर्जी से ही करना
दूसरे सुसाइड नोट में अवधेश ने लिखा है कि 'चाचा मैंने आपसे कभी कुछ भी नहीं मांगा। मेरी आखिरी इच्छा ये है कि उसकी शादी उसकी मर्जी से ही करना। प्लीज चाचा जिससे हमेशा खुश रहेगी मेरी बहन । मैंने हमेशा मेरी बहन को हर बेस्ट चीज दी है, ये चीज भी बेस्ट देनी है तो चाचा आपको मेरी कसम है। मरने वाले की आखिरी इच्छा आपको ही पूरी करनी है। मेरी बहन की उसकी मर्जी से शादी करानी है। चाचा मेरी ये इच्छा पूरी करना है, आपको। ओके आई लव यू चाचू मां, पापा, भाई को मेरा प्यार देना..... आपका प्यारा भतीजा अवधेश।'
परिवार में किसी से बातचीत नहीं हुई, कब फांसी लगा ली पता ही नहीं चला
■ शनिवार की रात में अवधेश खाना खाकर कमरे में सोने चला गया था। परिवार में किसी से कोई बातचीत नहीं हुई। सुबह नींद खुलने पर उसकी मौत के बारे में पता चला। रात में कब फांसी लगा ली, हमें पता ही नहीं चला। - श्रीचंद्र उर्फ किचौली परिहार, मृतक के पिता सुसाइड नोट में किसी लड़की के बारे में सफाई देने जैसा प्रयास किया है
• युवक का शव घर के छज्जे के सहारे रस्सी के फंदे पर लटका मिला है। सुसाइड नोट में किसी लड़की के बारे में सफाई देने जैसा प्रयास किया है। अभी किसी के बयान नहीं हुए हैं। पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। - अमृतलाल भिलाला, एएसआई एवं जांच अधिकारी, सिटी कोतवाली थाना शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129