गणपति बप्पा मोरेया से संबंधित गेम भी खिलाया जिसमें दीपीका जैन, सविता जैन, श्रुति अग्रवाल विजेता रही। गणपति जी के संबंध में कई प्रश्न पूछे जिसमें रेनु गुप्ता, रेनु जैन, अंशिता अग्रवाल,
अन्नीता जैन ने और कही सदस्यों ने गिफ्ट जीते !
कार्यक्रम् संयोजक मंडल प्रभारी रेनु अग्रवाल, पदाधिकारीगण श्वेता अग्रवाल, सविता बंसल, रीता गुप्ता, रुपम अग्रवाल ने किया। मंच संचालन सविता बंसल, रुपम अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। वहीं कविताओं और शायरियों ने सबको मंत्र मुग्ध रखा ! इस कार्यक्रम में मंडल की 45-50 सदस्यों ने उपस्थित होकर बप्पा का आशीर्वाद लिया। अंत में आभार मंडल प्रभारी रेनु अग्रवाल ने व्यक्त किया। साथ ही सभी सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया और मंडल के सदस्यों के लिए मंगल कामना की कि बप्पा सभी की मनोकामनाओं को पूरा करे एवम् सभी को स्वस्थ और समृद्ध रखे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें