
राधा जन्माष्टमी, चेहलुम के ताजियो, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, पर्युषण पर्व आदि को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
शिवपुरी। जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में शांति समिति की बैठक को संबोधित किया। जिसमें नगर के अलग अलग वर्गों के महत्वपूर्ण लोगों, जनप्रतिनिधियों, हिंदू संगठन के नेताओं, समाज के लोगों मंदिर के महंत, शहरकाजी, फादर आदि ने भाग लिया। साथ ही पुलिस और जिले के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। उक्त बैठक राधा जन्माष्टमी, चेहलुम के ताजियो, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, पर्युषण पर्व आदि को लेकर आयोजित की गई। जिसमें उक्त सभी आयोजन शांति पूर्वक और सोहाद्र पूर्वक मनाए जाने की अपील कलेक्टर ने सभी से की। आवश्यक सुझाव आमंत्रित किए। नगर में होने वाले आयोजनों में जनता की मोजुदगी, व्यवस्था और अन्य बिंदुओं पर विमर्श किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें