मंगलवार की दोपहर एक बजे जब अति व्यस्त राजेश्वरी रोड पर गैस वितरक राजेंद्र शर्मा एक घर में सिलेंडर लगाने रुके और घर के अंदर गए तभी गैस की वाहन की लगातार रेकी करते चल रहे दो युवकों ने पहले गैस सिलेंडर के मिनी ट्रक के रुकने का इंतजार किया, जैसे ही राजेंद्र एक सिलेंडर लेकर घर में देने गया तभी पीछे से घात लगाकर खड़े दो युवक सक्रिय हुए। सफेद टी शर्ट नीला पैंट कमर पर पीली तौलिया बांधे युवक ने ट्रक की तरफ पैदल कदम बढ़ाए और उधर पहले से तैयार बाइक सवार युवक की बाइक पर सिलेंडर रखा और दोनों बाइक सवार युवक पत्रकार मनोज भार्गव की गली में बाइक से सिलेंडर लेकर भाग निकले। इस घटना को उक्त इलाके के तीन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के जरिए कैद किया गया। मामले की जानकारी पुलिस को देने की बात ऋषि गैस प्रबंधक पवन भार्गव ने कही।
पहली बार नहीं, कई बार हुए इसी तरह सिलेंडर चोरी, पकड़े नहीं गए आज तक चोर
पुलिस देती ज्ञान लगाईये सीसीटीवी, हर घटना सीसीटीवी में कैद फिर भी चोर लापता

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें