कोलारस। विकास खंड के शासकीय हाई स्कूल पचावली में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्व पल्ली राधाकृष्णन की जयंति केक काटकर धूमधाम से मनाई गई, राधा कृष्णन की जयंति देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप अवस्थी ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए उनको सम्मानित किया, विधार्थियों ने विभिन्न गीत व कविताओं के माध्यम से शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया, प्राचार्य अवस्थी ने विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक और विधार्थी का संबंध कुम्हार और मटके के समान होता है जिस प्रकार कुम्हार मटका बनाते समय मटके को बाहर से तो चोट मारता जिससे मटके का अकार न बिगड़े लेकिन अंदर से एक हाथ से सहारा भी देता है जिससे मटका टूट न जाए उसी प्रकार शिक्षक विधार्थियों में अनुशासन और उनके भविष्य निर्माण के लिए बाहर से तो डांटते फटकारते हैं जिससे विधार्थी जीवन के सही पथ पर चलें लेकिन अंदर से उन्हें सहारा भी देते हैं कभी कमजोर नहीं पढ़ने देते। अंत में विधार्थियों ने शिक्षकों को उपहार प्रदान किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें