शिवपुरी। राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय प्रभारी राष्ट्रीय कवि सुमित ओरछा एवं वरिष्ठ नेतृत्व की सहमति से मध्य भारत प्रांत के प्रांताध्यक्ष राष्ट्रीय कवि आशीष दुबे ने शहर के जाने-माने कवि व शायर सुकून शिवपुरी को राष्ट्रीय कवि संगम शिवपुरी का ज़िलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस संबंध में अखिल भारतीय साहित्यिक मंच शिवपुरी के बैनर तले BTI की से.नि. वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती चंदर मेहता साहिबा के निवास पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुकून शिवपुरी ने की ।आदित्य शिवपुरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम में फ़िल्म डाइरैक्टर ब्रजेश अग्निहोत्री, मध्यांचल ग्रामीण बैंक के से.नि. वरिष्ठ प्रबंधक राम पंडित जी व BT स्कूल बदरवास के प्रिंसिपल घनश्याम शर्मा के अलावा अन्य कवि/शायर ओम प्रकाश शर्मा प्रखर, बसंत श्रीवास्तव, राकेश भटनागर, श्रीमती हेमलता चौधरी, भगवान सिंह यादव, राकेश सिंह आकाशवाणी, मुकेश शर्मा, रविन्द्र सिंह, महेश मधुर, अजय अविराम, नीतेश कोठारी, श्याम शास्त्री व श्रीमती कल्पना सिनोरिया आदि भी उपस्थित थे, जिन्होंने सुकून शिवपुरी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाइयां दीं। तत्पश्चात काव्य की अविरल धारा फूट पड़ी, जिसमें कवि शायरों ने एक से एक बढ़ कर काव्य प्रस्तुतियां दीं । कार्यक्रम का संचालन बसंत श्रीवास्तव व आभार श्रीमती चंदर मेहता साहिबा ने व्यक्त किया।
सुकून शिवपुरी को पत्रकार प्रमोद भार्गव, विपिन शुक्ला मामा, एडिटर इन चीफ मामा का धमाका डॉट कॉम, साहित्यकार डॉ0 महेंद्र अग्रवाल, डॉ0 ऐच0 पी0 जैन, डॉ0 एल0 के0 खरे, अरुण अपेक्षित, डॉ0 मुकेश अनुरागी, अशोक मोहिते, अवधेश सक्सेना, आशुतोष शर्मा, जयपाल जाट, प्रदीप अवस्थी, कवियत्री उर्वशी गौतम व अंजलि प्रेम दीवानी ने भी हार्दिक बधाइयां दीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें