शिवपुरी। यदि आप बेहतर नागरिक बनना चाहते हैं तो कैंप के दौरान जो एनसीसी अनुशासन कैडेट्स ने सीखा है उसे अपने जीवन में भी उतारे ताकि भविष्य में आप एक जिम्मेदार नागरिक बन सके! उक्त कथन 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी तथा कैंप कमांडेंट कर्नल सुदिप्ता घोष ने अपने क्लोजिंग एड्रेस में एनसीसी कैडेट्स के समक्ष कहा !क्लोजिंग एड्रेस के दौरान करनल घोष ने एनसीसी कैडेट्स को अपने जीवन में अनुशासित रहने तथा लक्ष्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया तथा कड़ी मेहनत को ही सफलता का राज बताया! आज दिनांक 4 सितंबर 2023 को 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी द्वारा लगाए गए 10 दिवसीय एटीसी कैंप का समापन सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में हुआ! कैंप समापन की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया! सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स में ग्रुप सॉन्ग, ग्रुप डांस, एकल नृत्य, में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा विजेताओं को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिए गए !कैंप समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के डायरेक्टर श्री पवन शर्मा तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे! कार्यक्रम का संचालन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा किया गया! कार्यक्रम के दौरान 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर जयराम जाट, सूबेदार नरेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, हरिराम, नायक सूबेदार दिलीप ,हवलदार पवन, हरजिंदर ,सुखविंदर ,शैलेंद्र, के साथ-साथ एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अरविंद दोहरे ,द्वितीय अधिकारी विजय गुप्ता, तृतीय अधिकारी नंदकिशोर शर्मा, श्री रवि ,केयरटेकर कविता के साथ-साथ बटालियन के लेखपाल राजेंद्र रजक, तथा सिविल स्टाफ आशीष अली ,मधु शर्मा ,जादौन साहब ,भी उपस्थित रहे जैसा कि ज्ञात है यह 10 दिवसीय एनसीसी कैंप 26 अगस्त 2023 से प्रारंभ हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें