शिवपुरी। पौष्टिक आहार ही स्वास्थ्य का आधार है। पौष्टिक आहार से शरीर हष्ट-पुष्ट रहने के साथ-साथ अनेक बीमारियों से निजात दिलाता है। मोटा अनाज का विभिन्न रूप में सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। उक्त विचार शिवपुरी शहरी की सुपरवाइजर श्रीमति नेहा दीक्षित ने आदीवासी समुदाय मनियर में शक्ती शाली महिला संगठन, ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन एवम महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से मनाए जा रहे पोषण माह के प्रोग्राम मेंं महिलाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य जनभागीदारी और जन आंदोलन के माध्यम से स्वस्थ भोजन और पोषण जागरूकता को बढ़ावा देना है। मोटा अनाज स्वास्थ्य और पोषण की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें मोटे अनाज का सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां परिवार की धुरी ही होती है। परिवार के सभी सदस्यों के प्रति उसकी अपनी जिम्मेवारी होती है। आहार को विभिन्न रूप में सेवन करवाने की कला मां में ही होती है। आज मोटा अनाज से बनी रस्पी व रंगोली अपने आप में महिलाओं की जागरूकता का परिचय रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ-साथ प्रकृति से सीधा मिलने वाला आहार भी खिलाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को माता-पिता बचपन से ही अच्छे संस्कार दें ताकि जिससे वे स्वच्छ समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सके इस मौके पर पूजा शर्मा एवम बीएनएफ की सुपोषण सखी एवम किशोरी बालिकाओं द्वारा गर्भवती माता की पोषण रंगोली प्रदर्शनी का अवलोकन किया इस मौके शक्ति शाली महिला संगठन के रवि गोयल ने उपस्थित महिलाओं को पोषण से संबंधित शपथ दिलाई। उन्होंने टीम के साथ शानदार पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सुपोषण सखी कमलेश शाक्य ने इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न रूप में किए जागरूकता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर आज गर्भवती महिलाओं की गोद भरवाई रस्म भी अदा की गई है। पूजा शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से पौषण के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर शक्ति शाली महिला संगठन की पूरी टीम , आगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा राठौर, श्रीमति शिव कुमारी खन्ना, श्रीमती नीलम।सोनी, श्रीमती रेखा शर्मा, सहायिका श्रीमती लक्ष्मी राठौर, श्रीमती मीनाक्षी शाक्य, श्री मति आरती पाल्या, इसके साथ बीएनए सुपोषण सखी कमलेश जाटव, एवम किरण शाक्य के साथ साथ न्यूट्रीशन चैम्पियन अरुणा धाकड़, मुस्कान, अंजली जाटव मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें