
धमाका बड़ी खबर: गौरी गणेश कुंड पर विसर्जन को लेकर पुलिस की लोगों से बहस
शिवपुरी। नगर के गौरी गणेश कुंड पर आज गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर भारी भीड़ रही। शाम को यहां पुलिस और भक्तों के बीच बहस हो गई। पुलिस ने बच्चों को सुरक्षा कारणों से कुंड के समीप जाने से रोका ये तो ठीक लेकिन बड़ों को भी जब जाने से रोका तो लोगों ने विरोध जताया। एडवोकेट राजीव दुबे की भी पुलिस से बहसहुई। दरअसल पुलिस ने दतिया में गणेश विसर्जन के दौरान हुई चार बच्चे की मौत को देखकर शिवपुरी में किसी को भी कुंड तक जाने की इजाजत नहीं दी बल्कि पुलिस लोगों से मूर्ति लेकर नपा कर्मचारियों के हाथ सेमूर्ति विसर्जित करवा रही थी। जबकि राजीव का कहना था की वे खुद मूर्ति विसर्जित करेगे किसी को भी मूर्ति नहीं देंगे जिस पर उनकी फिजिकल प्रभारी रजनी चौहान से बहस हुई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें