नरवर। आज गुरुकुल स्कूल ऑफ स्टडी नरवर में प्रकृति को बचाने के उद्देश्य से " मिट्टी के गणेश " विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया !
प्रकृति को बचाने एवं जलीय जीव जंतुओं को बचाने हेतु नगर के गुरुकुल स्कूल ऑफ स्टडी में मिट्टी के गणेश विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें 20-25 वर्षों के अनुभवी श्री अनिल कुमार शर्मा (अन्ने जी) को बुलाया गया जिन्होंने छात्रों को बड़े ही सुंदर तरीके से मिट्टी के गणेश कैसे बनाएं यह समझाया, मिट्टी के गणेश बनाने के लिए कौन सी मिट्टी लेना है कितना पानी मिलाना है, सबसे पहले क्या करना है ऐसी कई बारीकियां बच्चों को विस्तृत से समझाई, साथ ही स्कूल के कुछ शिक्षकों एवं छात्रों को साथ में मिट्टी के गणेश बनवाए।
यह पहला मौका है जब नगर में किसी स्कूल द्वारा प्रकृति की रक्षा के लिए इस तरह का सेमिनार आयोजित किया गया हो, सभी छात्रों द्वारा इस सेमिनार का आनंद उठाया एवं यह शपथ ली कि वह अपने-अपने घरों में प्लास्टर ऑफ पेरिस के गणेश जी नहीं लेंगे बल्कि मिट्टी के गणेश जी स्वयं से बनाकर उनका पूजन करेंगे
अंत में स्कूल डायरेक्टर धीरज गुप्ता एवं सभी शिक्षकों ,स्टाफ द्वारा स्मृति चिन्ह देकर श्री अनिल शर्मा जी का सम्मान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें