Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: विधायक केपी सिंह के समर्थन में ब्राह्मण समाज उतरा सड़कों पर दिया ज्ञापन

सोमवार, 25 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पिछोर विधायक केपी सिंह पर दर्ज केस खत्म करने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज शिवपुरी ने आज एसपी को ज्ञापन दिया। अनिल शर्मा अन्नी पूर्व उपाध्यक्ष नपा, श्रीप्रकाश शर्मा, राजेंद्र दुबे, अशोक भार्गव, संता शर्मा, आलोक शुक्ला, सत्यम नाटक, मोनिका सडिया पार्षद, प्रदीप शर्मा आदि के नेतृत्व में सभी विप्र बंधु नगर के तात्या टोपे समाधि पर दोपहर साढ़े बारह बजे एकत्रित हुए।

जहां से अस्पताल चौराहे होते हुए एसपी ऑफिस पहुंचें। यहां एएसपी मुले को ज्ञापन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए केस में एफआर लगाने का अनुरोध किया। के पी सिंह जिंदाबाद, के पी तुम संघर्ष करो के नारे बुलंद किए। 
ये लिखा हैं ज्ञापन में
प्रति
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी म.प्र.
विषय:- वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री क्षेत्र पिछोर के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी के राजनैतिक प्रभाव से पुलिस थाना पिछोर में दर्ज किये गये आपराधिक प्रकरण की निष्पक्ष जांच किये जाने बावत ।
 महोदय,
उपरोक्त विषय मे निवेदन है कि हम प्रार्थीगण सनाढ्य ब्राम्हण समाज, शिवपुरी के ब्राम्हण समाज के कार्यकर्ता एवं समाज बन्धुओ को जानकारी मिली है कि पिछोर विधायक श्री के.पी. सिंह जी के विरूद्ध प्रशासन व भाजपा के राजनैतिक प्रभाव से बिना जांच किये मिथ्या एवं गलत तथ्यों के आधार पर पुलिस पिछोर जिला शिवपुरी म.प्र जीबद्ध कर लिया है जबकि प्रकरण पिछोर विधायक जी का वीडियों को टोड, मोरोड कर शोशल मिडिया पर पेश किया गया है, उन्होंने कभी भी किसी भी महिला के विरुद्ध सम्पूर्ण जीवनकाल में कोई अपमानजनक बात नहीं कही है। विगत वर्षो से माननीय विधायक श्री के.पी. सिंह जी लगातार निर्वाचित होते रहे हैं, भाजपा लगातार पराजित होती रहती है इससे कुपित होकर आम चुनाव 2023 को देखते हुए विधायक जी की प्रतिष्ठा धुमिल कर बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार सोशल मीडिया पर व समाचार पत्रो मे किया जा रहा है ।
यह कि दिनांक 10 सितम्बर 2023 को श्रीमति मंडीमाला गुप्ता भाजपा से पिछोर पुलिस थाना मे उक्त अधूरे क्लीप के आधार पर शिकायत की आवेदन पत्र देकर एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है । अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि सनाढ्य ब्राम्हण समाज
एवं जिला ब्राम्हण समाज द्वारा मांग की जाती है कि उक्त विधायक श्री के.पी. सिंह जी पर दर्ज झूठे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर उसे निरस्त करवाये जाने की कृपा करें जिससे वे झूठे प्रकरण से बच सके ।
राजेंद्र दुबे, अध्यक्ष ब्राह्मण समाज शिवपुरी।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129