Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अच्छी खबर: हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा, शिवपुरी स्थित गुना बायपास पर खाटू श्याम मंदिर का हो रहा निर्माण, अगर आप भी हैं खाटू बाबा के दीवाने तो सहयोग कीजिए, ये खबर क्लिक जरूर कीजियेगा

शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा, अक्सर हमने लोगों को ये कहते हुए सुना हैं क्योंकि जब बर्बरीक ने अपना सर काटकर भगवान् श्री कृष्ण यानि खाटू श्याम को सौंप दिया था, तब भगवान् ने बर्बरीक को आशीर्वाद दिया था की तुम्हारे दर पर जो भी हारा हुआ जातरी अपनी प्रार्थना लेकर आएगा उसकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होगी। इसी कथानुसार खाटूश्याम जी को हारे का सहारा कहाँ जाता है। आज हर तरफ खाटू श्याम बाबा के दीवाने दिखाई देते हैं। शिवपुरी में भी उनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनके राजस्थान स्थित मंदिर पर करोड़ों भक्तों में शिवपुरी जिले के भी हजारों भक्त शामिल होते हैं। शिवपुरी में भी उनकी शोभा यात्रा निकाली जाने लगी हैं तो कई जगराते भी आयोजित किए जाने लगे हैं। उनके प्रति श्रद्धा और विश्वास का ही प्रतीक हैं की शिवपुरी में भी अब खाटू श्याम बाबा के विशाल मंदिर का निर्माण शुरू हो गया हैं। शहर के गुना बायपास पर मंदिर का निर्माण जोर शोर से जारी हैं। गुना बायपास शिवपुरी में माता रानी के मंदिर परिसर में ही भगवान श्री राम जी एवं खाटू श्याम जी का भव्य और सुंदर मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें प्रथम तल के बीम का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। लेकिन कहते हैं की कोई भी काम बिना एक जुट हुए या बिना सभी के सहयोग के पूरा नहीं होता इसीलिए अब मंदिर के आगे के निमार्ण कार्य में सहयोग की आवश्यकता हैं। मंदिरतल की छत और अन्य निर्माण कार्य में आप सभी का सहयोग अनिवार्य हो गया है! मंदिर निर्माण में जुटे भक्तों ने कहा हैं की आप जिस भी माध्यम से चाहे सहयोग करे
अपना तन मन या धन इस प्रभु कार्य में लगा दे।
सहयोग या सुझाव के लिए हमसे संपर्क कीजियेगा। करने वाले श्याम, कराने वाले भी श्याम, जय श्री राम 
सेवक- Prashant Sharma प्रशांत शर्मा
संपर्क मोबाइल नंबर -8889221212
नोट-- यदि आप धन से सहयोग करने में असमर्थ हैं, तो तन से मंदिर कार्य में सेवा दे सकते हैं, 
या मन से ये पोस्ट करके या अन्य माध्यम से इस एतिहासिक धार्मिक कार्य का प्रचार प्रसार कर सकते हैं।  जय माता दी।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129