ग्वालियर। क्षत्रिय सामाजिक संस्था *राजपूताना* के तत्वावधान में वैवाहिक परिचर्चा एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन संत श्री कृपाल सिंह जी महाराज के मुख्यातिथ्य एवं आचार्य जगदीश तोमर की अध्यक्षता में भिंड रोड स्थित एक निजी होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुनेंद्र सिंह भदौरिया,राकेश सिंह राठौर, श्रीमती किरण भदौरिया, धीरेंद्र सिंह चौहान ,यशपाल सिंह बैस विशेष रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ गणेश जी पूजा अर्चना एवं विधिवत मंत्रोच्चार के साथ हुआ। सभी अतिथियों का परिचय सचिव दीपक तोमर ने दिया। साथ ही सभी अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत करते हुए उनकी उपस्थिति हेतु सभी क्षत्रिय समाज की ओर प्रसन्नता व्यक्त की।इस अवसर अध्यक्षता कर रहे आचार्य जगदीश तोमर ने इस आयोजन में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समाज हित में तन मन धन से योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि परम पूज्य संत कृपाल सिंह महाराज ने इस आयोजन को अभिनव प्रयोग बताते हुए सचिव एवं संयोजन कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देते हुए यथासंभव सहयोग प्रदान करने की बात कही एवं उन्होंने भविष्य में ऐसे ही आयोजन के लिए बहुत हृदय से अपना हर योगदान देने के लिए आश्वस्त किया। इसी प्रकार श्री राकेश सिंह राठौर ने "राजपूत कन्या छात्रावास" हेतु 11 लाख रुपए की राशि देने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार अन्य अतिथियों ने अपने भाव व्यक्त करते हुए आयोजन में अपनी पूर्ण सहयोगिता हेतु आश्वासन दिया।समाज के हित में पर अतिथियों ने अपनी संबोधन में इस सामाजिक आयोजन को पूर्णत: गैरराजनीतिक एवं समाज के मध्य प्रेम, सद्भाव , संवाद एवं समन्वय व सफल वैवाहिक संबंध हेतु अनुपम पहल बताया। *राजपूताना* के संयोजक दीपक तोमर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजपूताना क्षत्रिय परिजनों के मध्य शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि के क्षेत्र में सहयोग प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में वैवाहिक परिचर्चा एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन कर एक नई पहल संस्था ने की है।
कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र पाल सिंह कुशवाहा एवं अमर सिंह परिहार ने जानकारी दी कि परिचय सम्मेलन का मुख्य उद्देश विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिजनों के मध्य उपयुक्त जानकारी प्रस्तुत कर इच्छुक परिवारों के बीच सहज बातचीत हो सके यह सुनिश्चित करना है। राजपूताना के प्रथम प्रयास मे ४०परिवारों ने कार्यक्रम में भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन मिताली सिंह तोमर ने किया ।
इस अवसर पर राजपूताना के यशपाल सिंह बैस,पी .एस. कुशवाहा, डॉ.आदित्य भदौरिया, अनंगपाल सिंह भदौरिया, सागर नाती आदि अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर राजपूताना के अनेक गणमान्य जन्म एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में दीपक सचिव दीपक तोमर द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया ।इसके पश्चात सुरुचि भोज का आनंद लिया। तुम बहुत ही सफल एवं सराहनीय रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें