शिवपुरी। हैप्पीडेज स्कूल के खिलाड़ियों को दोहरी सफलता मिली हैं। स्कूल के खिलाड़ियों का एम.पी खेलो एवं स्कूल गेम में शानदार प्रदर्शन रहा। टेबल टेनिस कोच निखिल चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि संभागस्तरीय प्रतियोगिता में दिव्य अग्रवाल एवं भुवनेश जोशी ने इंदौर में होने वाली राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए टीम में जगह बनाई। वही स्कूल गेम की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल की दिव्याशी जैन की टीम ने उज्जैन एवं जबलपुर की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई एवं सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
राज्य स्तरीय के लिए चयनित
एथलेटिकस में ऐश्वर्या गुप्ता (प्रथम स्थान) और कृष्णा समाधिया एवं जूडो में युवराज राणा भी चयनित हुए। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर स्कूल संचालिका श्रीमती गीता दीवान, प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा, एम.पी बोर्ड प्राचार्य श्री विनय श्रीवास्तव, खेल विभाग से मृदुल शर्मा, मनोज मीताई, हितेंद्र दांडे, राजेश सिंह ,शाहीन बी., गिर्राज शर्मा, भारत जाटव, मनीष राठौर एवं समस्त शिक्षक ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें