शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की चेयरमैन ऑफिशियल विजिट 9 सितंबर को होटल सोन चिरैया में संपन्न हुई। क्लब की अध्यक्ष भारती जैन ने बताया कि इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती निशा खांडपुर जी जयपुर से तथा डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री श्रीमती बिंदु गुप्ता जी बीकानेर से पधारीं थीं ।सर्वप्रथम उन्होंने क्लब की कार्यकारिणी की बैठक ली जिसमें क्लब के प्रोजेक्ट्स,मिनिट्स,रजिस्ट्रेशन फाइल, क्लब की हिस्ट्री,लेटरहेड आदि का अवलोकन किया तथा अत्यंत सहज भाव से समस्त ऑफिसर से उनके कार्यों के बारे में वार्तालाप की।डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन जी एवम् डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री जी की सरलता, सहजता और प्यार भरे व्यवहार को देखकर क्लब के सदस्य अत्यंत हर्षित और गदगद हुए।तत्पश्चात भोजन के उपरांत जनरल मीटिंग हुई जिसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती पूजन तथा दीप प्रज्वलन कर हुआ , क्लब के समस्त पदाधिकारियों ने अतिथिद्वय को पुष्पगुच्छ देकर और मुक्ताहार पहना कर उनका स्वागत किया। दीपा वैश्य और सोनिया सांखला ने इनरव्हील प्रार्थना सुनाकर विधिवत कार्यक्रम प्रारंभ किया, क्लब की अध्यक्ष भारती जैन ने स्वागत भाषण से अतिथियों का स्वागत किया। क्लब की सचिव बबीता गुप्ता ने क्लब द्वारा किए गए समस्त प्रोजेक्ट का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री श्रीमती बिंदु गुप्ता जी ने डिस्ट्रिक्ट का सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रिया अरोरा ने बड़े ही सुन्दर प्रस्तुति से चेयरमैन श्रीमती निशा जी का परिचय दिया तत्पश्चात् डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने क्लब को संबोधित करते हुए समस्त क्लबों द्वारा किए गए उत्तम कार्यों की सराहना की तथा इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड के दो प्रोजेक्ट गोवंश के गले में रेडियम पट्टी बांधना एवम् जीरो वेस्ट पर मंदिरों से मालाओं को एकत्रित कर खाद तैयार करना की भूरि भूरि प्रशंसा की ,आगे भी इन प्रोजेक्ट को नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश दिए।चेयरमैन जी ने क्लब को एसोसिएशन प्रेसिडेंट श्रीमती प्रीति गुगनानी जी द्वारा दिए गए लक्ष्य ट्रेलब्लेजर का विस्तृत विवरण देकर इसके अंतर्गत आने वाले प्रोजेक्ट को कार्यान्वित करने को प्रोत्साहित किया । डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री बिंदु जी ने दैनिक भास्कर के संवाददाता संजीव बंझिल जी के साथ मिलकर शिवपुरी शहर में स्वच्छता अभियान प्रारंभ करने
हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में अमीषा जैन द्वारा अतिथियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में क्लब की ओर से एक निर्धन महिला को सिलाई मशीन दान की गई। मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड द्वारा सहयोग किए जाने पर टेबिल टेनिस एसोसिएशन शिवपुरी के सचिव श्री सुनील नाहटा जी ने क्लब की सदस्य रूबी जैन और क्लब दोनों को पृथक पृथक ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन संध्या अग्रवाल और कुसुम ओझा ने किया ।इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की अध्यक्ष भारती जैन ,सचिव बबीता गुप्ता के अतिरिक्त डॉ सुनीता गौड़, सोनिया सांखला, रेनू जैन, प्रिया अरोरा,सरिता गोयल, डॉ अनीता वर्मा,मंजू बंसल,कुसुम ओझा,संध्या अग्रवाल, शशि शर्मा, दीपा वैश्य, अमीषा जैन,रूबी जैन, शीला अग्रवाल, मीना गोयल, चेतना गुप्ता, नम्रता गौतम, स्वाति वर्मा ,मोना ढींगरा, सुनीता भदौरिया ,दीपमाला चौरसिया और दीपिका सांखला उपस्थित रहीं ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें