शानदार निर्माण से स्पीड बढ़ी
इस सड़क का निर्माण राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप किया गया हैं। घाटी इलाके में वन एरिया के रहते खुबत घाटी को बिना कटाव के सड़क डिजाइन के अनुसार तैयार की गई हैं।
स्पीड रोकने स्पीड ब्रेकर
उक्त सड़क पर खुबत घाटी इलाके में ग्वालियर से आने और शिवपुरी से जाने के दोनों रास्तों पर तीव्र मोड़ होने से जब कुछ वाहन दुर्घटना हुई तो एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सड़क निर्माण कंपनी ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाए हैं। संकेतक भी लगाए हैं जिनको दिन और रात की स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया हैं।
पूरी सड़क पर चेतावनी और संकेतक लगाए
एनएचएआई की पहल पर उक्त सड़क पर संकेतक लगाए गए हैं। जगह जगह पर रोड सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया हैं।
समय और इंधन की बचत
उक्त फोरलेन के समय रहते निर्माण से लोगों का समय, इंधन दोनों की बचत होने लगी हैं। एक समय केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया इस फोरलेन की स्वीकृति लेकर आए थे। जिसके बाद ग्वालियर से उज्जैन तक फोरलेन बनाया गया था। बाद में खुबत घाटी पर निर्माण लागत के फेरे अटका अब पूरी प्रक्रिया होने के बाद फोरलेन बनकर तैयार हो चुका हैं।
ये बोले छात्र
हम सतनवाड़ा यूआईटी कॉलेज में पढ़ते हैं। पहले सड़क खराब थी तो कोलेज आने में परेशानी होती थी। टू लेन होने से जाम भी लगता था। अब फोरलेन बनने के बाद कम समय लगने लगा हैं।
-
शिवपुरी से नरवर की सड़क पर हमको पहले ही समय लगता हैं इस पर खुबत घाटी पर भी सड़क खराब थी अब नई सड़क बन जाने से हमको सहूलियत हो गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें