धमाका बड़ी खबर: कलेक्टर रवींद्र कुमार ने किया कमलेश पुत्र मुन्नालाल जाटव निवासी राजामहेदव पिछोर सहित अबधेश पुत्र रामस्वरूप झा निवासी जनकपुर थाना मायापुर जिला को जिला बदर
शिवपुरी। श्री रविन्द्र कुमार चौधरी, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी की अनुशंसा पर दिनांक 20 सितम्बंर 2023 को जिले के निम्नलिखित 02 (दो) आपराधियों को जिलाबदर किये जाने का आदेश पारित किया।
1. कमलेश पुत्र मुन्नालाल जाटव निवासी राजामहेदव पिछोर थाना पिछोर जिला शिवपुरी
2. अबधेश पुत्र रामस्वरूप झा निवासी जनकपुर थाना मायापुर जिला शिवपुरी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें