भौंती। नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर राधा रानी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, नन्हे बच्चों ने राधा कृष्ण का स्वरूप धारण किया। साथ ही जय मां मंडल समिति द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें 15000 धनराशि का पुरस्कार रखा। क्षेत्रीय एवं दूर-दूर से आई कई टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया सभी टीमों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में अपने हाथ आजमाएं। कान्हा द्वारा मटकी फोड़ प्रसाद का वितरण किया।
कस्बे में विगत कई वर्षों से चली आ रही परंपरा अनुसार राधा अष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, इस दौरान कई टीमें प्रतियोगिता का हिस्सा बनती हैं और हजारो की संख्या में दर्शक एवं माताएं बहनें उपस्थिति रहती हैं इस बार भी सभी ने जोर-जोर से टीमों का उत्साहवर्धन किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें