Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: कैलाश विजयवर्गीय, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई राजनेता आज शिवपुरी आ रहे जन आशीर्वाद यात्रा लेकर, ट्रैफिक पुलिस ने की कई रास्ते पर ट्रेफिक बंद की तैयारी, लगेंगे जाम, फसेंगे जन

बुधवार, 13 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Rishi Sharma ki riport
शिवपुरी। नगर में बुधवार की शाम
 भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा आयेगी। जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्य रूप से कैलाश विजय वर्गीय राष्ट्रीय महासचिव, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रभात झा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, देवी रानी मौर्य उत्तर प्रदेश महिला बाल विकास मंत्री, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रवेश वर्मा सांसद दिल्ली सहित कई राजनेता आज शिवपुरी आयेंगे। 
जन आशीर्वाद यात्रा, आमजन की बढ़ेगी परेशानी
इस कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने नगर के कई प्रमुख रास्तों पर ट्रेफिक बंद करने की तैयारी कर ली हैं। पैदल के अलावा कोई वाहन यात्रा के रूट पर उसके आने से पहले तब तक नहीं जा सकेगा जब तक यात्रा गुजर नहीं जाती। बल्कि माधव चोक के पास सभा स्थल पर सभा होने तक ट्रैफिक नहीं चलेगा। इसलिए आपको कोई काम हो तो आज शाम 5 बजे के पहले ही निपटा लें। वर्ना पुलिस आंखे तरेरेगी और आपकी भिड़ंत हो सकती हैं। 
किधर से आयेगी यात्रा नगर में जानिए रूट 
आज 13 सितंबर को मोहना रोड से खांदी की ओर से इसका शिवपुरी में प्रवेश होगा, यात्रा बैराड़ होते हुए पोहरी से शिवपुरी की ओर पहुंचेगी। इसके पहले बैराड़ में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जबकि पोहरी में रथ से ही सभा को संबोधित किया जाएगा। इसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा रेलवे स्टेशन क्रासिंग शिवपुरी होते हुए शाम 6 बजे से शुरू होकर दुर्गादास चौराहा, एमएम हॉस्पिटल चौराहा, अग्रसेन चौक,अस्पताल चौराहा से कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक चौराहा पर जन आशीर्वाद यात्रा पहुंचेगी और आमसभा होगी। भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम और प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी बृज गोपाल ने बताया कि शाम 6:30 बजे एचडीएफसी बैंक के पास बने मंच पर नेतागण सभा को संबोधित करेंगे।
ये प्रमुख रास्ते बंद रहेंगे या वन वे
आप शाम 5 बजे के बाद अगर नगर में निकलें तो इस रूट को जरूर समझ लें वरना परेशानी होगी। पोहरी बायपास से कोर्ट रोड और माधव चौक की तरफ आ रहे हैं तो आपको सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि जन आशीर्वाद यात्रा के चलते इन मार्गों का रूट चार्ट तैयार कर यातायात विभाग ने मार्ग परिवर्तित किया है। जिसके तहत 30 मिनट के लिए यह रास्ते बंद रहेंगे और सभा स्थल माधव चौक, एचडीएफसी के पास तो थीम रोड वनवे रहेगी, ताकि एक तरफ से वाहनों का आना-जाना हो सके और दूसरी तरफ सभा स्थल पर कार्यक्रम चल सके। 
इन मार्गों में किया बदलाव, यात्रा के दौरान 30 मिनट रहेंगे रास्ते बंद
यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि रेलवे फाटक से पोहरी चौराहा की ओर शाम 5 बजे जब यात्रा प्रवेश करेगी तो पोहरी चौराहे से दोनों तरफ जाने वाले रास्ते 30 मिनट के लिए, बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही जब यात्रा यहां से गुजर जाएगी तब अग्रसेन चौक, कीर्ति स्तंभ चौक और माधव चौक के रास्ते 30 मिनट के लिए बंद रहेंगे। दो पहिया वाहन, कार चालक यहां से नहीं निकलेंगे, सिर्फ पैदल यात्री इसमें शामिल रहेंगे। इसी तरह जब यात्रा कोर्ट रोड से माधव चौक की ओर बढ़ेगी तो गुरुद्वारा चौक से लेकर मीट मार्केट तक का रास्ता बंद कर दिया जाएगा। जिसमें पुलिस बल तैनात रहेगा और थीम रोड का एक हिस्सा इस दौरान सिर्फ चालू रखेंगे, ताकि आवागमन प्रभावित न हो। लेकिन जब तक सभा स्थल पर सभा चलेगी, तब तक स्टॉपर लगाकर यहां यातायात रोका जाएगा।
भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा
जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान 300 से 350 पुलिसकर्मी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह-जगह तैनात रहेंगे। इसके साथ सभा स्थल पर अलग 70 पुलिस कर्मियों का दल भी रहेगा। यात्रा के शिवपुरी में प्रवेश करते ही एसडीओपी, टीआई और 62 पुलिस कर्मियों का दल यात्रा के साथ रहेगा। एक दल खांदी से सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगा, ताकि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। इसके साथ वीआईपी सुरक्षा बल के लिए भी पुलिस बल की अलग से तैनाती की गई है। कुल मिलाकर बुधवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान शिवपुरी, पुलिस की छावनी बना नजर आएगा।
कल कोलारस होगी रवाना
रात्रि विश्राम के बाद दिनांक: 14.09.2023 को
जन आशीर्वाद यात्रा प्रातः 9 बजे शहीद तात्या टोपे समाधी स्थल पर माल्यार्पण कर एमएम हॉस्पिटल से नवाब साहब रोड, बाईपास, फतेहपुर चौराहा से गुना बाईपास होते हुए बड़ौदी से कोलारस के लिए रवाना होगी। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129