आज गुरुवार को जोरदार ढंग से वायरल हो रहे एक फोटो में मंत्री जी पड़ोखर सरकार की शरण में बैठे दिखाई दे रहे हैं। हालाकि वायरल फोटो कब का हैं ये ज्ञात नहीं लेकिन टिकिट की आस पार्टी आलाकमान से ही नहीं बल्कि भगवान और बाबाओं से भी मंत्री लगाए जान पड़ रहे हैं।
द ग्रेट सिंधिया संगठन के साथ
आपको बता दें की भिंड इलाके से एक टिकिट पहली सूची में कटा जो द ग्रेट सिंधिया का था लेकिन उन्होंने कहा काम करने वालों को मौका मिलेगा। यानि वे संगठन के साथ हैं इसलिए पोहरी हो या कोलारस संगठन के पास जिसका फीडबैक ओके होगा उसी को टिकिट मिलेगा न की जसमंत की करैरा या सुरेश को पोहरी से टिकिट मिलेगा! हालाकि हम कोई दावा नहीं करते बल्कि हम भी पार्टी के साथ हैं क्योंकि टिकिट उसी को देना हैं हमको नहीं। तब तक पढ़ते रहिए धमाका बातें हैं, बातों का क्या, खास कॉलम।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें