शिवपुरी। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा संचालित ग्राम भारती शिक्षा समिति शिवपुरी जिले के डेढ दर्जन विद्यालयों के ग्रामीण शिशु मंदिरो के भैया, बहिनो की खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन विद्यापीठ शिवपुरी में सम्पन्न हुआ।उद्घाटन सत्र में श्री गुरु चरण गौड विभाग समन्वयक ,श्री भवानी शंकर चौरसिया जी ग्रा.भा.शि. स. के सचिव ,श्री गोपाल जी शर्मा भाग प्रमुख ,श्री मनोज जी सोनी जिला कोषाध्यक्ष ,श्री दुर्गेश जी बागड़ी जिला प्रमुख शिवपुरी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें जिले के सभी विद्यालयों के डेढ सैकड़ा से अधिक भैया, बहनों ने भाग लिया।समापन सत्र में श्री वीरेंद्र जी शर्मा ग्राम भारती शिक्षा समिति के अध्यक्ष ,श्री भवानी शंकर चौरसिया ग्राम भारती शिक्षा समिति के सचिव ,श्री मनोज जी सोनी, जिला कोषाध्यक्ष ग्राम भारती शिक्षा समिति, शिवपुरी, श्री बुद्धि प्रकाश जी भार्गव ,सदस्य, श्री गोपाल जी शर्मा भाग प्रमुख ,श्री हरवीर सिंह दांगी संयोजक देहरदा गणेश ,श्री अमित जी जैन सहकारी बैंक नरवर, श्री दुर्गेश जी बागड़ी जिला प्रमुख शिवपुरी उपस्थित रहे ।प्रतिभागी भैया, बहनों को पुरस्कार एवं मेडल, अतिथियों द्वारा वितरण किए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें