शिवपुरी। श्री रविन्द्र कुमार चौधरी, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी की अनुशंसा पर दिनांक 22 सितम्बर 2023 को जिले के निम्नलिखित 04 (चार) आपराधियों को जिलाबदर किये जाने का आदेश पारित किया हैं। जिनमें
1. कमल सिंह रावत पिता श्री गणेश सिंह रावत उम्र 35 साल निवासी टोरिया थाना बैराड़ जिला शिवपुरी (म.प्र.)
2. विक्कीं उर्फ विक्रम सिंह जाट पुत्र हरी सिंह जाटव उम्र 25 साल निवासी जाट मोहल्लाल थाना कोलारस
3. ऐजाज उर्फ अहजाज खान पुत्र इकबाल खान उम्र 22 साल निवासी पुरानी टंकी के पास कोलारस थाना कोलारस जिला शिवपुरी (म.प्र.)
4. अड्डू उर्फ असद खांन पुत्र मोहम्म(द ताहिर उम्र 25 साल निवासी राठोर मोहल्लाल छावनी शिवपुरी थाना कोतवाली शिवपुरी (म.प्र.)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें