
धमाका बड़ी खबर: शहर की पॉश विवेकानंद कॉलोनी में ट्रक चालक किरायदार के घर चोरों का धावा, चड्डी बनियान पहने थे युवक, किरायदार अमन धाकड़ की गर्दन पर चाकू रख ले गए आभूषण, एक छोड़ी, दूसरी बाइक चुराई, टीआई विनय यादव बोले मामला संदिग्ध
शिवपुरी। शहर की पॉश विवेकानंद कॉलोनी में निवासरत मध्यांचल बैंक अधिकारी महेंद्र जैन के ट्रक चालक किरायदार अमन धाकड़ के घर चोरी का मामला सामने आया है। किरायदार के अनुसार बीती रात साढ़े तीन बजे उनके पड़ोसी किरायदार के घर के बाहर लगा ताला तोड़कर घर में घुसे चड्डी बनियान गिरोह के पांच छह बदमाशों ने उनको कब्जे में लेकर वारदात को अंजाम दिया। अमन की गर्दन पर चाकू रख दिया जबकि दूसरे का हाथ पैर बांधकर घर की पतारसी की और पांच तोले के आभूषण ले गए। इतना ही नहीं नगदी दस हजार ले गए साथ ही घर में रखी दो बाइक भी चुराई। जिसमें से एक बाइक मकान मालिक की कुछ दूरी पर छोड़ गए जो सुबह मिली, दूसरी बाइक चुरा ले गए। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी जो मौके पर पहुंची। हालाकि टीआई विनय यादव ने कहा की मामला संदिग्ध लग रहा हैं। हम गहराई से पड़ताल कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। जिससे हकीकत सामने आ सके।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें